मुरैना में जहरीली शराब मामले में सीएम ने की उच्चस्तरीय बैठक
मुरैना में जहरीली शराब मामले में सीएम ने की उच्चस्तरीय बैठक Social Media
मध्य प्रदेश

मुरैना में जहरीली शराब मामले में सीएम ने की उच्चस्तरीय बैठक, दिए निर्देश

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर जहां सरकार द्वारा नए योजनाएं और कार्य किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ चर्चा में कई मुद्दे और मामले सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही बीते दिन सामने आई मुरैना में जहरीली शराब से मौत के मामले को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने अपने निवास पर उच्चस्तरीय बैठक की है।

बैठक के दौरान सीएम शिवराज ने कही ये बात

इस संबंध में, घटना को लेकर बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, यह अत्यंत दुखद और अमानवीय घटना है। कलेक्टर और एसपी को हटाने के निर्देश दिये हैं और जांच अभी चल रही है। ऐसी घटनाओं में दोषी कोई भी हो, बख्शा नहीं जायेगा। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए अवैध शराब के विरुद्ध प्रदेश में अभियान चलाया जायेगा। ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार शासकीय अधिकारी और कर्मचारी के विरुद्ध भी कठोरतम कार्रवाई की जायेगी।

बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद

इस संबंध में बताते चलें कि, उच्चस्तरीय बैठक में सीएस, डीजीपी, प्रमुख़ सचिव मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव गृह, ओएसडी मकरंद देउस्कर, सीपीआर सुदामा खाड़े सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे उपस्थित रहे है। आपको बताते चलें कि, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कथित रुप से जहरीली शराब के सेवन से बीते दिन 11 लोगों की मौत हो गयी थी। जिला कलेक्टर ने मृतकों की पुष्टि करते हुए बताया था कि, जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के छेरा मानपुर और सुमावली थाना क्षेत्र के पहावली और बिलैयापुरा गांव के लोगों को लेकर पुष्टि की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT