MP में सरकारी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को दी जाएगी प्राथमिकता
MP में सरकारी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को दी जाएगी प्राथमिकता Social Media
मध्य प्रदेश

MP में सरकारी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को दी जाएगी प्राथमिकता :शिवराज

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्य प्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ कोरोना काल के बीच सीएम शिवराज ने प्रदेश के युवाओं को राहत की खबर दी है जहां अब मध्यप्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी। जिसके लिए सरकार प्रदेश के नागरिकों के लिए 'सिंगल सिटीजन डाटाबेस' तैयार कर रही है जिससे योजना के लिए अलग से पंजीयन ना कराना पड़े।

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम ने दी युवाओं को ये खुशखबरी

इस संबंध में, बीते दिन स्वतंत्रता दिवस पर मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में ध्वजारोहण करने के बाद जनता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने बात कही है जिसमें कहा कि, जब नौकरियों के अवसरों का अभाव है, ऐसे समय में राज्य के युवाओं की चिंता करना हमारा कर्तव्य है। जिसे देखते हुए प्रदेश में सरकारी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

सरकारी भर्तियों के अलावा निजी क्षेत्र में भी खोलेंगे अवसर

साथ ही आगे कहा कि, सरकारी भर्तियों के लिये अभियान चलाया जाएगा, साथ ही निजी क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराये जाएंगे। जिसके साथ विद्यार्थियों को 10 वीं एवं 12 वीं की अंकसूची के आधार पर नियोजित किया जाएगा। इसके अलावा बताया कि, राजधानी भोपाल में सिंगापुर की सहायता से लगभग 600 करोड़ रुपये की लागत से एक कौशल विकास केन्द्र बनाया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT