सीएम शिवराज का बड़ा बयान
सीएम शिवराज का बड़ा बयान Social Media
मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज का बड़ा बयान, भोपाल गैस त्रासदी का बनाया जाएगा स्मारक

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां अब तक टला नहीं है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण काल के बीच आज यानि गुरुवार को भोपाल गैस त्रासदी की 36 बरसी के अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है। जिसमें कहा कि, गैस पीड़ित विधवा महिलाओ की पेंशन दोबारा शुरू होगी।

सीएम शिवराज सिंह ने बयान देते हुए कही बात

इस संबंध में बयान देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, भोपाल में गैस त्रासदी का स्मारक बनाया जाएगा, जो संकल्प पैदा करे कि फिर ऐसी गैस त्रासदी दुनिया में कहीं न हो। हमारे भाई-बहन जो 2 और 3 दिसंबर की दरमियानी रात इस त्रासदी के कारण नहीं रहे। भोपाल गैस त्रासदी को 36 बरस हो गये हैं, लेकिन आज भी उस त्रासदी का असर स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। फिर कोई शहर भोपाल न बने, आज यह संकल्प लेने का अवसर है। विकास के साथ पर्यावरण की रक्षा का भी हम प्रण लें, तभी यह संभव होगा।

सीएम शिवराज ने पीड़ितों को श्रद्धांजलि की अर्पित

आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में समस्त धर्मगुरुओं और गणमान्यजनों की उपस्थिति में भाग लिया, भोपाल गैस त्रासदी की 36वीं बरसी के अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रतीक स्वरूप स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा- कि कई बार हम भूल जाते हैं कि भगवान ने ये धरती सब के लिये बनाई है। ये धरती इंसानों के साथ-साथ जीव-जंतुओं के लिये लिये भी है। हमें विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाये रखना होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT