निर्भीक पत्रकार रोहित सरदाना के निधन पर CM ने जताया दुःख
निर्भीक पत्रकार रोहित सरदाना के निधन पर CM ने जताया दुःख Social Media
मध्य प्रदेश

पत्रकारिता जगत के निर्भीक पत्रकार रोहित सरदाना के निधन पर CM ने जताया दुःख

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना ने देश प्रदेश में जहां गंभीर स्थिति पैदा कर दी है वहीं दूसरी तरफ आए दिन हो रही मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है इस बीच ही आज पत्रकारिता जगत में अपने निर्भीक छवि से मशहूर वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना के निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुःख व्यक्त किया है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए दुख व्यक्त करते हुए लिखा है कि, पत्रकारिता जगत में अपने जुझारूपन, निर्भिकता और बेबाक सवालों के लिए पहचाने जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार श्री रोहित सरदाना जी के निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। पत्रकारिता में योगदान हेतु उन्हें सर्वदा याद किया जायेगा। ईश्वर उन्हें श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को संबल दें। ॐ शांति!

प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट

इस संबंध में, अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से ट्वीट करते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, वरिष्ठ टीवी पत्रकार और आज तक के न्यूज एंकर श्री रोहित सरदाना जी के आकस्मिक निधन की सूचना से आहत हूं। उन्हें देश में निर्भीक एवं जुझारू पत्रकारिता के लिए हमेशा याद किया जाएगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों व प्रशंसकों को यह गहन दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति

कोरोना संक्रमण के चलते हुआ वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना का निधन

इस संबंध में बताया जा रहा है कि, वरिष्ठ पत्रकार रोहित कोरोना से संक्रमित थे जिन्हें नोएडा के मेट्रो में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था, इस बीच अचानक इन्हें हार्ट अटैक आ गया और बचाया न जा सका। बताया जा रहा है कि, कल रोहित सरदाना वेंटिलेटर पर थे जिन्हें काफी संक्रमण बताया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT