CM शिवराज का करारा तंज
CM शिवराज का करारा तंज Social Media
मध्य प्रदेश

क्या मैडम सोनिया गांधी कमलनाथ जी के बयान से सहमत है, CM शिवराज का करारा तंज

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ तरफ संकट के माहौल में पूर्व सीएम कमलनाथ का मामला गरमा गया है जिसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी पर निशाना साधा है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसते हुए कही बात

इस संबंध में, ट्वीट के जरिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, क्या मैडम सोनिया गांधी कमलनाथ जी के 'इंडियन कोरोना' वाले बयान से सहमत हैं। आग लगाने का विचार कमलनाथ जी का विचार है या आपकी तरफ से निर्देश दिए गए हैं। अगर कमलनाथ जी अपने मन से यह कह रहे हैं तो आप धृतराष्ट्र बन कर तमाशा क्यों देख रही हैं। कमलनाथ जी पर मैडम सोनिया गांधी कार्रवाई करें और यदि आप उनके विचारों से सहमत हैं तो देश को अवगत कराएँ ताकि जनता को पता चल सके कि कांग्रेस पार्टी की सोच क्या है! हमारी सरकार मध्यप्रदेश में जनता की सेवा में लगी रहेगी और हम किसी भी कीमत पर आग नहीं लगने देंगे।

बीजेपी विधायकों ने एएसपी को सौंपा था ज्ञापन

इस संबंध में बताते चलें कि, बीजेपी विधायकों ने एएसपी राजेश सिंह भदौरिया से कमलनाथ के खिलाफ FIR करने की मांग की थी। कहा था कि, कमलनाथ ने देश के सम्मान में चोट पहुंचाई है। ऐसा बयान देना राष्ट्र द्रोह के समान है। उनके कारण देश की छवि धूमिल हुई है। इसे लेकर मंत्री विश्वास सारंग, विधायक कृष्णा गौर, रामेश्ववर शर्मा और पूर्व महापौर आलोक शर्मा समेत अन्य भाजपा नेता शामिल थे। जिन्होंने नाथ पर मामला दर्ज कर एफआईआर की मांग की है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान में कही थी बात

इस संबंध में, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान में कहा था कि, विदेशों में भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। विदेशी मीडिया भारत में कोरोना को इंडियन वैरिएंट बता रहे हैं। ब्रिटेन में इंडियन ड्राइवर्स की टैक्सी में कोई नहीं बैठ रहा है। इससे पहले कमलनाथ ने आरोप लगाया था कि मप्र सरकार कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े छिपा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT