सीएम शिवराज ने ओडिशा के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
सीएम शिवराज ने ओडिशा के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र Social Media
मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज ने ओडिशा के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, किया ये अनुरोध

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच कई मुद्दे सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही आज यानि बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखा है। जिसमें मध्यप्रदेश की बाघिन सुंदरी का ध्यान रखने का अनुरोध किया है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्र लिखकर कही बात

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को पत्र लिखते हुए कहा कि, ओडिशा के सतकोसिया टाइगर रिजर्व में दुर्भाग्यवश बाघ की मृत्यु हो गई और अब बाघिन सुंदरी भी नैसर्गिक व्यवहार नहीं कर रही है। जिसे लेकर ओडिशा सरकार व राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के अनुरोध पर सुंदरी को वापस लाने का निर्णय लिया है। हम उसके अनुरूप अपने यहां व्यवस्था कर रहे हैं। जिसमें आगे कहा कि, सीएम पटनायक जी से निवेदन करता हूं कि हमारे कान्हा टाइगर रिजर्व के घोरेला केन्द्र में सुंदरी बाघिन के अनुरूप उसे रखने की समुचित व्यवस्था होने तक, आप मानक के अनुसार उसका ध्यान रखवायें। जिसमें मुझे विश्वास है कि आपका यथोचित सहयोग मिलेगा।

2018 में बाघिन सुंदरी और नर साथी को किया था प्रदान

इस संबंध में बताते चलें कि, मध्यप्रदेश की बाघिन सुंदरी और उसके नर साथी को प्रदेश सरकार ने 2018 में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण एवं ओडिशा सरकार के अनुरोध पर प्रदान किया था। जिसके बाद से बाघिन ओडिशा सरकार की सुरक्षा में थी। अब उसे नैसर्गिक व्यवहार के आधार पर वापस लाया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT