कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश
कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश Social Media
मध्य प्रदेश

Bhopal: रेस्टोरेंट और क्लब पर कार्रवाई को लेकर कलेक्टर लवानिया के निर्देश

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया (Avinash Lawaniya) ने पार्टियों को लेकर नया आदेश जारी किया है, वहीं लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है, इसके बाद भी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते दिन कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाकर पूरी रात क्लब एंड बार में पार्टी चलती रहती हैं।

बीते दिन पुलिस ने रेस्टोरेंट और क्लबों पर छापा मार कार्रवाई की थी

बता दें कि बीते दिन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एमपी नगर और बैरागढ़ और खजूरी थाना के बीच में आबकारी विभाग ने छापा मारा था, अचानक पहुंची आबकारी विभाग की टीम को देख दोनों रेस्टोरेंट में भगदड़ मच गई थी, देर रात चल रहे रेस्टोरेंट-क्लब पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए युवक और युवतियों को बाहर निकाला था।

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन सहित अन्य धाराओं पर किया था मामला दर्ज

बता दें कि राजधानी भोपाल के मोक्ष और वॉटरविले रेस्टोरेंट कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आए थे जिसके बाद कई रेस्टोरेंट और क्लब पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन सहित अन्य धाराओं पर मामला दर्ज किया था।

राजधानी भोपाल कलेक्टर के निर्देश :

इस मामले को लेकर फिर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बयान दिया, मध्यप्रदेश की राजधानी के रेस्टोरेंट और क्लब में बीते दिन हुई कार्रवाई पर भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने निर्देश दिए हैं कि अगर अब होगा नियमों का उल्लंघन तो गुमाश्ता और लाइसेंस निरस्त किया जाएगा और सील करने की भी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले भले ही कम हो गए हो लेकिन खतरा अभी टला नहीं है, इस बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से कोरोना नियमों के उल्लंघन की खबरें भी सामने आ रही हैं, बता दें कि राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस की तीसरी लहर को बुलावा देते देर रात तक क्लब एंड बार खुले हुए हैं। Bhopal में देर रात चल रहे क्लब एंड बार पर पुलिस ने मारा छापा, मची भगदड़

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT