अतिथि विद्वानों और मंत्री के बीच बहस
अतिथि विद्वानों और मंत्री के बीच बहस  Social Media
मध्य प्रदेश

अतिथि विद्वानों पर भड़के मंत्री मोहन, बोले- क्या मैं भी अब आत्महत्या कर लूं

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकट के बीच अब मुख्यमंत्री से मिलने की मांग को लेकर अतिथि विद्वानों और मंत्री के बीच बहस हो गई है। बता दें कि अपनी मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे अतिथि विद्वानों पर आज सरकार के मंत्री भड़क गए है। अतिथि विद्वानों से चर्चा के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव नाराज हो गए गुस्से में आकर कहा कि क्या मैं भी अब आत्महत्या कर लूं !

नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि विद्वानों-मंत्री के बीच बहस :

बता दें कि नियमितीकरण की मांग को लेकर रविवार को अतिथि विद्वानों और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के बीच बहस हो गई। अतिथि विद्वानों ने जब मंत्री यादव से कहा कि उनके पांच साथी अब तक आत्महत्या कर चुके हैं तो मंत्री ने भड़कते हुए कह दिया कि क्या मैं भी अब आत्महत्या कर लूं, मैं इस मामले में क्या कर सकता हूं।

मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि अतिथि विद्वान महासंघ के पदाधिकारी मंत्री यादव से मिलने भोपाल में उनके चार ईमली स्थित बंगले पहुंचे थे। इस दौरान दोनों के बीच बहस हुई, इस दौरान अतिथि विद्वान काफी देर तक बंगले के बाहर धरने पर बैठे रहे। कुछ देर बाद मंत्री ने दोबारा बाहर आकर उनसे मुलाकात की और साथ ही आश्वासन दिया कि वे विभाग स्तर से प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं। अब इस मामले में वे मुख्यमंत्री चौहान से चर्चा कर कोई हल निकालने की कोशिश करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT