स्टूडेंट्स ने प्रबंधन के खिलाफ किया जमकर हंगामा
स्टूडेंट्स ने प्रबंधन के खिलाफ किया जमकर हंगामा Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल: बारिश के दौरान MANIT के स्टूडेंट्स ने प्रबंधन के खिलाफ किया जमकर हंगामा, की ये मांग

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • एक बार फिर मैनिट के स्टूडेंट्स प्रबंधन के खिलाफ लामबंद हो गए है।

  • स्टूडेंट्स ने देश के बड़े टेक्निकल शिक्षण संस्थान में शामिल MANIT में हंगामा किया।

  • स्थिति की गंभीरता को देखते हुए परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

  • 75% अनिवार्य उपस्थिति के आदेश के विरोध में छात्रों का आंदोलन

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल के मैनिट में स्टूडेंट्स का आंदोलन लगातार जारी है। गुरुवार को प्रबंधन के खिलाफ स्टूडेंट्स ने फिर जमकर हंगामा किया है।MANIT के स्टूडेंट्स ने प्रबंधन के 75% से कम अटेंडेंस होने पर परीक्षा देने से रोकने के आदेश का विरोध किया है, वहीं अटेंडेंस के आदेश को वापस लेने की मांग की है।

स्टूडेंट्स ने बारिश के दौरान भीगते हुए किया प्रदर्शन :

मिली जानकारी के मुताबिक, बारिश के दौरान भीगते हुए देश के बड़े संस्थानों में शामिल में मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) के स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया, स्टूडेंट्स जमकर हंगामा करते हुए 75 फीसदी अटेंडेंस की शर्त खत्म करने की मांग कर रहे है। वही यहां कि, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

MANIT के स्टूडेंट्स ने प्रबंधन के खिलाफ किया हंगामा

मैनिट में दूसरे दिन भी आंदोलन जारी :

दूसरे दिन भी मैनिट में छात्रों का आंदोलन जारी है, बता दें, बुधवार को मैनिट परिसर में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एकत्रित हुए थे। उन्होंने मैनिट प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया था। दरअसल, प्रबंधन ने परीक्षा में बैठने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य का आदेश जारी किया है। इस आदेश पर छात्र-छात्राओं का कहना है कि अलग-अलग एक्टिविटी के कारण स्टूडेंट्स की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम है।

स्टूडेंट्स ने दी चेतावनी- मांग पूरी नहीं हुई जारी रहेगा प्रदर्शन

MANIT के स्टूडेंट्स प्रदर्शन कर अटेंडेंस, प्लेसमेंट और अन्य मांगों को लेकर वे लगातार प्रबंधन के सामने अपनी बात रख रहे हैं। इस दौरान स्टूडेंट्स ने चेतावनी दी है कि, अगर उनकी मांगों पर जल्द निराकरण नहीं किया गया, तो वह इसी तरह परिसर में धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। छात्रों का कहना है कि प्रबंधन को बार-बार लिखित में शिकायत करने के बाद भी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT