प्रदेश सरकार के खिलाफ कर्मचारी संघ का आगाज़
प्रदेश सरकार के खिलाफ कर्मचारी संघ का आगाज़ Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

भोपाल: प्रदेश सरकार के खिलाफ कर्मचारी संघ का आगाज़, करेगी बड़ा आंदोलन

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना ने बड़ा कोहराम मचा कर रख दिया है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण काल के दौर में हर वर्ग को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें आर्थिक संकट मुख्य है इस समस्या से जुड़ी एक खबर सामने आईं है जहां एक बार फिर कर्मचारी संघ प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है, जहां कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ वेतन वृद्धि और पेशन में कटौती को लेकर नाराज है। कर्मचारी संघ आंदोलन कर सरकार को घेरने वाली है।

मंत्री मिश्रा से मुलाकात कर चुका है कर्मचारी संघ

इस संबंध में, वेतन वृद्धि में कटौती की शिकायत को लेकर कर्मचारी संघ मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात कर चुका है जिसमें मंत्री मिश्रा ने वेतन वृद्धि पर स्पष्टीकरण दिलाने की बात कही थी। लेकिन अब तक कोई जवाब सामने नहीं आने पर कर्मचारी संघ में नाराजगी है। इसके अलावा सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की पेंशन को लेकर भी कोई आदेश नहीं जारी हुए हैं।

वेतन ना देना इस काल में है नुकसानदायक

इस संबंध में, मध्य प्रदेश कर्मचारी कॉन्ग्रेस के संरक्षक वीरेंद्र खोंगल का कहना है कि, वेतन न देने के साथ-साथ वेतन रोकना इस संक्रमण काल में नुकसानदायक साबित हो रहा है जिसे लेकर सरकार को घेरने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल आंदोलन का प्रारूप क्या होगा यह तय नहीं हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT