मुख्यमंत्री कमलनाथ
मुख्यमंत्री कमलनाथ Social Media
मध्य प्रदेश

प्रदेशवासियों को राष्ट्रभक्ति की परिभाषा समझाने की कवायद में CM

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास और वचनपत्र के वादों को पूरा करने की ओर कदम बढ़ा रही है और नए और अनूठे कार्यक्रमों की प्रस्तावना भी प्रस्तुत कर रही है। इसके चलते ही प्रदेश की राजधानी भोपाल में महात्मा गांधी और भगवान हनुमानजी को राष्ट्रभक्त बताते हुए शहीद दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके मुख्य वक्ता के रूप में जीवन प्रबंधन गुरु पंडित विजयशंकर मेहता रहेगें।

कार्यक्रम से राष्ट्र भक्ति का करेगे संचार

बता दें कि, इस कार्यक्रम का आयोजन मिंटो हॉल में हनुमान संस्कृतिक मंच के बैनर तले महानिर्वाण के नाम से आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए एक समिति का गठन किया गया है जो इसके आयोजन का प्रबंधन कर रही है जिसमें कांग्रेस के नेता और महामंत्री प्रशासन राजीव सिंह शामिल हैं। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मेहता द्वारा महानिर्वाण एक शाम राष्ट्रभक्त के नाम विषय पर व्याख्यान देने के साथ ही हनुमान चालीसा के सवा करोड़ जप भी होंगे। यह राजधानी भोपाल में अनूठे और बड़े तौर पहली बार आयोजित किया जा रहा है जो शाम छह बजे से शुरू होकर साढ़े आठ बजे तक जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री कमलनाथ देगें संबोधन

इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी संबोधन देगें और डेढ़ घंटे चलने वाले इस कार्यक्रम में हनुमानजी और राष्ट्रपिता गांधी की राष्ट्रभक्ति के बारे में बताया जाएगा। बता दें कि, मुख्यमंत्री कमलनाथ को हनुमानजी के भक्त के रूप में जाना जाता है जिसके चलते ही उन्होंने छिंदवाड़ा में हनुमानजी की विशाल प्रतिमा की स्थापना की है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT