आगजनी की घटना
आगजनी की घटना  Raj Express
मध्य प्रदेश

भोपाल : स्कूल के छत पर प्लास्टिक सीटों में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक तरफ कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा, तो वहीं कोरोना काल के इस दौर में आग की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैै। हाल ही में कोरोना संकट के बीच आगजनी की भीषण घटना का ताजा मामला मध्यप्रदेश के भोपाल से सामने आया है। भोपा में एक स्कूल के छत पर प्लास्टिक सीटों में भीषण आग की घटना से सनसनी फैल गई।

कैसे लगी ये आग :

बता दे कि प्रदेश में कोरोना महासंकट के बीच फिर भयंकर आग की घटना ने कोहराम मचाया है। अब राजधानी से आग की खबर से दहशत फैल गई। मिली जानकारी के मुताबिक थाना मिसरोद में 11 मील के पास आईपीएस स्कूल के छत पर वेल्डिंग का काम करते समय छत पर लगे प्लास्टिक सीटों में आग लगी, मिसरोद थाना प्रभारी निरंजन शर्मा दल बल के मौके पर उपस्थित आग बुझाने के प्रयास जारी है।

मौके पर पहुचीं फायर बिग्रेड :

बता दें कि आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग पर मशक्कत के बाद काबू पा रही है। आग की घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी और लोगों में दहशत का माहौल बन गया। इस घटना के बाद से यहां के हालात और भी अधिक तनावपूर्ण नजर आ रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT