2020 में पहली कैबिनेट बैठक आज
2020 में पहली कैबिनेट बैठक आज Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

2020 में पहली कैबिनेट आज : कई प्रस्तावों को मंजूरी के आसार

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। नए साल की आरंभ में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विजन 2020 की तर्ज पर कार्य करने की शुरूआत कर दी है जिसके तहत बीते दिन जहां मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ विकास के एजेंडे और रोडमैप के विषय में चर्चा की वहीं अब कैबिनेट बैठक में इन एजेंडो और उद्देश्यों के प्रस्तावों पर मंजूरी देकर रूपरेखा तय की जाएगी वही आज अहम फैसले भी लिए जा सकते है।

वन-टू-वन चर्चा का आधार कैबिनेट बैठक से :

बता दें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा करने का मुख्य आधार कई अहम प्रस्तावों पर मंजूरी देने से था जिसमें कार्यों की रूपरेखा को तय किया जाएगा। यह कैबिनेट बैठक सुबह 11 बजे मंत्रालय में बुलाई गई है जिसमें कैबिनेट मंत्रीगण मौजूद रहेगें।

कई अहम प्रस्तावों पर मिल सकती है मंजूरी :

बता दें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में विजन-2020 की तर्ज पर कई अहम प्रस्तावों पर मंजूरी मिलने के आसार हैं।

  • इंदौर में तीसरे आईटी पार्क निर्माण का प्रस्ताव

  • कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने का प्रस्ताव, 10 लाख रूपए तक कैशलेस इलाज की सुविधा,

  • मंत्रियों का स्वेच्छा से दिए जाने वाला अनुदान एक करोड़ रूपए करने का प्रस्ताव

  • ST/SC वर्ग के आरक्षण को 10 साल बढ़ाए जाने संबंधम में प्रस्ताव।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT