पूर्व सीएम दिग्विजय ने कसा तंज
पूर्व सीएम दिग्विजय ने कसा तंज Social Media
मध्य प्रदेश

मंत्री चौधरी की गाड़ी में शराब पार्टी का वीडियो वायरल, दिग्गी ने कसा तंज

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट का असर जहां कम होने लगा है तो वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में राजनैतिक जगत से किसी न किसी मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच सियासत छिड़ी रहती हैं इस बीच ही स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की गाड़ी में शराबखोरी का वीडियो वायरल मामले में पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरा है।

पूर्व सीएम दिग्विजय ने बयान देते हुए कही ये बात

इस संबंध में ट्वीट के जरिए पूर्व सीएम दिग्विजय ने शराबखोरी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव जी क्या आप इसको संज्ञान में लेंगे? स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की सरकारी गाड़ी में कोरोना खत्म करता उनका स्टॉफ। सीएम से पूछा है कि क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया के डर से आप कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। आगे लिखा कि जो मंत्री कोरोना से मरते लोगों को बेड, ऑक्सिजन और इंजेक्शन उपलब्ध न करा सके, उनके स्टॉफ के पास सरकारी गाड़ी में अवैध शराब वह भी लॉकडाउन में। बताते चलें कि, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में दोनो नेताओं को टैग कर निशाना साधा है।

क्या है पूरा मामला

इस संबंध में बताते चलें कि, सोशल मीडिया पर बीते दिन सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ लोग एक सरकारी कार में देसी शराब पीते दिख रहे हैं। जिसमें जानकारी मिली की ये लोग स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के सरकारी वाहन (एमपी-02-एवी-6452) में बैठे उनके ही कर्मचारी हैं। बता दें कि, यह वीडियो रायसेन जिले के सतलापुर थाने के पास का है। इस मामले की जानकारी रहवासियों ने प्रशासन को दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT