लॉकडाउन की समाप्ति पर पूर्व मंत्री घनघोरिया का बयान
लॉकडाउन की समाप्ति पर पूर्व मंत्री घनघोरिया का बयान Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल: लॉकडाउन की समाप्ति पर पूर्व मंत्री घनघोरिया का बयान, कही ये बात

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण पर नियंत्रण के लिए लगाए जा रहे लॉक डाउन की अब समाप्ति हो गई है जिसके साथ अब सप्ताह के सातों दिन बाजार खुल सकेंगे। सरकार के इस फैसले पर प्रदेश के पूर्व मंत्री लखन सिंह घनघोरिया ने सहमति जताते हुए बयान जारी किया है।

लॉक डाउन से निचला तबका हुआ है प्रभावित - पूर्व मंत्री घनघोरिया

इस संबंध में, बयान देते हुए पूर्व मंत्री घनघोरिया ने कहा कि, लॉक डाउन से निचला तबका बुरी तरह प्रभावित हुआ है अब जब लॉक डाउन समाप्त कर दिया गया है तो अच्छी बात है। इस लॉक डाउन समाप्ति का भाजपा राजनीतिक फायदा ना उठाए, नहीं तो प्रदेश की जनता माफ़ नहीं करेगी। साथ ही कहा कि, प्रदेश सरकार इस वैश्विक महामारी से लड़ने में नाकाम साबित हो रही है। जिसकी वजह से प्रदेश में 65000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लॉक डाउन समाप्ति की दी थी जानकारी

इस संबंध में, प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि अब प्रदेश में किसी भी तरह का और किसी भी दिन कोई लॉकडाउन नहीं होगा। प्रदेश में अब तक रविवार का होने वाले लॉकडाउन अनलॉक-4 में खत्म कर दिया गया है। साथ इसके अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा कि अब प्रदेश में केवल कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन लग सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT