पटवारी का शिवराज सरकार पर हमला
पटवारी का शिवराज सरकार पर हमला Raj Express-RE
मध्य प्रदेश

पटवारी का शिवराज सरकार पर हमला, कहा- प्रदेश के गरीबों को दी पशुओं की संज्ञा

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक जगत में राजनेताओं के बीच कई मुद्दों पर बहसबाजी का दौर जारी रहता है इस बीच ही प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने एक बार फिर शिवराज सरकार पर हमला बोला है जिसमें मुख्यमंत्री ने प्रदेश के गरीबों को पशुओं की संज्ञा दे दी है। इसके साथ ही केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है।

मंत्री पटवारी ने सरकार की सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर उठाए सवाल

इस संबंध में, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों के बीच चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि, केंद्र की मोदी सरकार ने प्रदेश व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक मेडल और दिया है। जहां सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से गरीबों को लॉकडाउन और महामारी के बीच जो चावल दिया गया है वह पशु भी नहीं खा सकते हैं।

प्रदेश सरकार गरीबों को समझ रही है पशुओं की भांति - पटवारी

इस संबंध में, अपने बयान में आगे सीएम चौहान पर हमला बोलते हुए पूर्व मंत्री जीतू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के गरीबों को पशुओं की संज्ञा दे दी है और वह स्वयं टाइगर बनने की कोशिश कर रहे हैं। जिस पर स्वयं पीएम मोदी ने भी कहा है कि जो चावल पशु नहीं खा सकते वह शिवराज ने इंसानों को खिलाएं हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT