विपक्ष से पूर्व मंत्री पटवारी ने सीएम और सिंधिया को घेरा
विपक्ष से पूर्व मंत्री पटवारी ने सीएम और सिंधिया को घेरा Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

सियासी बादल : विपक्ष ने सीएम और सिंधिया को घेरा,जारी ट्वीट-रीट्वीट खेल

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट से जहां एक तरफ पूरा प्रदेश जूझ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ राजनैतिक जगत में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के साथ बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है, इस माहौल में ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज और राज्यसभा सांसद को घेरते हुए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने निशाना साधा है। जिसमें मंत्रिमंडल में वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी को मुद्दा बनाया जा रहा है।

सिंधिया के ट्वीट पर रीट्वीट कर लिया तीखा वार

इस संबंध में, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट अन्याय के खिलाफ छेड़ा गया धर्म ही संघर्ष है पर रीट्वीट कर कहा कि,विश्वासघात सबसे बड़ा अधर्म है। जिन्होंने वर्षो जनता का शोषण और अन्याय किया...उन्हें अन्याय को समझाने का अधिकार नहीं। बता दें कि, हाल ही में सिंधिया ने मंत्रिमंडल के गठन के बाद आ रही अफवाहों और बातों पर प्रतिक्रिया दी थी।

अन्य ट्वीट में महाभारत के पहलुओं से साधा निशाना

इस संबंध में, अपने ट्वीट में वरिष्ठ नेताओं की मंत्रिमंडल में अनदेखी को लेकर कहा कि, अवसरवादियों की भीड़ के कारण राजेंद्र शुक्ला, संजय पाठक, पारस जैन, सुरेंद्र पटवा, गौरीशंकर बीसेन, रामपाल सिंह, जालम सिंह पटेल अब समझ गए होंगे की जब जयचंदों को पार्टी में लाया जाता है तो निष्ठावान कैसे किनारे हो जाते! पद चुनाव आते जाते हैं राजनीतिक मर्यादा की ज़िम्मेवारी सबकी है

सिंधिया ने मीडिया चर्चा में दिया था बयान

सिंधिया ने मीडिया से चर्चा कर कहा कि न्याय के रास्ते पर चलना हम सबका धर्म है। अगर उसके लिए युद्ध भी करना हो तो ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली पंक्ति में हमेशा खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा, मैं देख रहा हूं कि पिछले दो महीने से बार- बार यह लोग(कांग्रेस) लोगों के चरित्र को धूमिल करने की कोशिश कर रहें है तो इन्हें कहना चाहता हूं कि टाइगर अभी जिंदा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT