पूर्व मंत्री सिंघार का बड़ा बयान
पूर्व मंत्री सिंघार का बड़ा बयान Social Media
मध्य प्रदेश

पूर्व मंत्री सिंघार का बड़ा बयान, कहा चुनावी जमावट में लगी है सरकार

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट से जहां एक ओर पूरा भारत जूझ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ राजनैतिक जगत में किसी ना किसी मुद्दे को लेकर भूचाल मचा हुआ है। इस बयानबाजी की प्रक्रिया पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार का बड़ा बयान सामने आया है, मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष के चयन की कवायद को लेकर बात कही है, जिसमें कहा कि, हमारे मुख्यमंत्री कमलनाथ थे प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ हैं सदन में नेता प्रतिपक्ष भी कमलनाथ ही होंगे।

सभी विधायकों की इच्छा है कमलनाथ ही बने नेता प्रतिपक्ष- पूर्व मंत्री सिंघार

इस संबंध में, बड़ा बयान जारी करते हुए पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने कहा कि, सभी विधायकों की इच्छा है कमलनाथ को ही नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहिए। मध्य प्रदेश में कर्ज माफी के बाद 22 लाख किसानों के डिफाल्टर होने पर बयान देते हुए कहा कि, हमने किसानों का कर्जा माफ किया अब यह सरकार का काम है किसानों के खाते में पैसे डाले हम ने बजट में प्रावधान किया था। वहीं अब बीजेपी सरकार बजट से प्रावधान हटा रही है ।

तबादलों को लेकर साधा निशाना

इस संबंध में, मध्य प्रदेश में हो रहे तबादलों को लेकर कहा कि, उप चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को बदला जा रहा है यह सरकार की नीति है, वह चुनावी जमावट लगाने में लगी है। साथ अन्य मुद्दों को लेकर निशाना साधा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT