आज से प्रदेश भर के जूडा गए हड़ताल पर
आज से प्रदेश भर के जूडा गए हड़ताल पर Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

आज से प्रदेश भर के जूडा गए हड़ताल पर, इमरजेंसी सेवाओं का किया बहिष्कार

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। विश्व में फैली महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में किसी न किसी मुद्दे को लेकर हलचल मची रहती है इस बीच ही आज सोमवार सुबह 8 बजे से प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेज के करीब 3 हजार जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए। इस दौरान डॉक्टरों ने इमरजेंसी, आईपीडी, ओपीडी, वार्ड ड्यूटी बंद कर दी।

मांग पूरी नहीं होने पर 1 जून से डॉक्टर नही करेंगे कोविड वार्ड की ड्यूटी

इस संबंध में, एक तरफ हड़ताल का ऐलान किया गया है वहीं, दूसरी तरफ इसे लेकर जूडा एसोसिएशन का कहना है कि सरकार ने आज सोमवार को मांगे नहीं मानी तो मंगलवार 1 जून से कोविड वार्ड की ड्यूटी भी बंद कर दी जाएगी। बता दें, जूनियर डॉक्टरों ने सरकार को 30 मई तक उनकी मांगों के संबंध में आदेश जारी करने का अल्टीमेटम दिया था। बताते चलें कि, जूनियर डॉक्टरों ने प्रदेश सरकार को 30 मई तक उनकी मांगों के संबंध में आदेश जारी करने का अल्टीमेटम दिया था। जिस पर मांगों को पूरा करने संबंधी कोई जानकारी नहीं मिली है। जिसे देखते हुए हड़ताल का ऐलान किया है।

डॉक्टर एसोसिएशन ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर की थी हड़ताल

इस संबंध में मामले को लेकर डॉक्टर अरविंद मीणा ने बताया कि 6 मई को जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग समेत चिकित्सा अधिकारियों ने सर्वसम्मति से मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद सरकार ने कार्रवाई नहीं की।

जूनियर डॉक्टरों ने सरकार के सामने रखी ये मांगे

इस संबंध में बताते चलें कि, प्रदेश भर के हजारों जूनियर डॉक्टरों ने सरकार के सामने अपनी मांगे रखी हैं। जिसमें जूनियर डॉक्टरों की स्टाइपेंड में 24 प्रतिशत की वृद्धि करने, हर साल वार्षिक 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी बेसिक स्टाइपेंड पर दिए जाने, पीजी करने के बाद 1 साल के ग्रामीण बांड को कोविड की ड्यूटी के बदले हटाने के लिए एक कमेटी बनाई जाएं, जिसमें जूडा के प्रतिनिधि भी शामिल हों आदि मांगें शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT