कोरोना संकट
कोरोना संकट Social Media
मध्य प्रदेश

बढ़ते संकट के बीच विकास कार्यों को लेकर नई तैयारी शुरू,जारी हुआ पत्र

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश की राजधानी में कोरोना संकटकाल और लॉक डाउन की स्थिति में ग्रीन श्रेणी के जिलों के अलावा ऑरेंज श्रेणी के जिलों में एवं कंटेनमेंट जहां नहीं है वहां पर भी इस कार्य को प्रारंभ कराए जाने के लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव ने जारी किया पत्र। जिससे कंटेनमेंट क्षेत्रों में लोगों पर नजर रखी जाए।

मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने कहा -

ग्रीन श्रेणी के सभी जिलों में कार्य प्रारंभ कराये जायेंगे मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास संजय दुबे ने कहा है कि प्रदेश के समस्त ग्रीन श्रेणी के जिलों में यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ करवा कर कार्यों को पूर्ण कराया जाने के साथ ही मजदूरों को आवश्यक काम की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जायेगी।

मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास संजय दुबे ने सभी कार्यक्रम अधिकारियों को यह निर्देश जारी किये हैं। निर्देशों में कहा गया है कि ग्रीन श्रेणी के जिलों के अलावा आरेंज श्रेणी के जिलों में एवं जहाँ कंटनेमेंट क्षेत्र नहीं हैं, वहाँ पर भी सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सावधानी रखते हुए कार्य प्रारंभ करवाए जायें।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बढ़ते संक्रमण से बिगड़ती स्थिति को देखते हुए शहर के में कोरोना पॉजिटिव और संक्रमित व्यक्तियों की युद्ध स्तर पर जांच, उपचार और थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य जारी है। सभी स्थिति में बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर कड़ी तैयारी शुरू है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT