शहडोल में नवजात शिशुओं की मौत के मामले पर मंत्री चौधरी का बयान
शहडोल में नवजात शिशुओं की मौत के मामले पर मंत्री चौधरी का बयान Social Media
मध्य प्रदेश

शहडोल में नवजात शिशुओं की मौत के मामले पर मंत्री चौधरी का बयान, कही ये बात

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां अभी तक टला नहीं है वहीं दूसरी तरफ कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं, इस बीच ही बीते दिन सामने आए शहडोल में नवजात शिशुओं की मौत के मामले पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का बयान सामने आया है जहां कहा कि, अगर अस्पताल में सुविधाओं की कमी है तो उसे तुरंत दूर किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने बयान में कही ये बात

इस संबंध में, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने मामले को लेकर बयान देते हुए कहा कि, प्रारंभिक जो मौत के कारण सामने आए हैं वह बच्चों में सामान्य बीमारियों की वजह से मौतें हुई हैं, फिर भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक जांच कमेटी गठित की गई है जो पूरे मामले की जांच करेगी और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश के सभी जिलों में निर्देश दिए गए हैं इस तरह के मामलों में किसी प्रकार की कोताही ना हो।

सुविधाओं की कमी को तुरंत किया जाएगा दूर - मंत्री चौधरी

इस संबंध में आगे बयान देते हुए मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बयान में कहा कि, अगर अस्पताल में सुविधाओं की कमी है तो उसे तुरंत दूर किया जाएगा। अस्पतालों में वेंटिलेटर्स और अन्य उपकरणों की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। जरूरत पड़ी तो विशेषज्ञों की तैनाती की जाएगी। साथ ही कहा कि, जिले, संभाग और राजधानी के स्वास्थ्य अधिकारियों को इस घटना को गंभीरता से लेना चाहिए और जरूरत पड़ने पर बीमार बच्चों के इलाज के लिए जबलपुर से मेडिकल विशेषज्ञों को भेजना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT