अगले 24 घंटे में हवा चलने के साथ तेज बारिश के आसार
अगले 24 घंटे में हवा चलने के साथ तेज बारिश के आसार Syed Dabeer Hussain-RE
मध्य प्रदेश

MP मौसम: अगले 24 घंटे में हवा चलने के साथ तेज बारिश के आसार, हुई बूंदाबांदी

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना का संकट हावी है वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश के मौसम के मिजाज दिन प्रतिदिन बदलते जा रहे हैं इस बीच ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तेज हवा चलने के साथ ही बारिश होने के आसार जताए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटो में कई जिले तर-बतर हुए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार मौसम की स्थिति

इस संबंध में, प्रदेश के मौसम विभाग के वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में ऊपरी हवाओं के चक्रवात की स्थिति बनने से नमी आई है जिससे बादल बन रहे है। इसे लेकर बताया जा रहा है कि, राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, होशंगाबाद संभाग के जिलों में बादल छाने के साथ हवा चलने और हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा यह भी बताया गया कि, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में बना सिस्टम देर रात तक खत्म हो जाएगा। इसके बाद अगले 5 दिन तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और तापमान में वृद्धि होगी।

मौसम विभाग के अनुसार तापमान की स्थिति

इस संबंध में, मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मौसम के तापमान को लेकर बात करें तो पिछले 24 घंटे में पंचमढ़ी में 0.1 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा प्रदेश में बुधवार को अधिकतम तापमान दतिया में 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा दमोह में अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 40.1 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो में 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT