IAS अधिकारी  नियाज़ खान
IAS अधिकारी नियाज़ खान Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

अगर मोदी को NRC लानी है तो भ्रष्टाचार के लिए लाओ- IAS अधिकारी खान

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। एक ओर देशभर में CAA-NRC को लेकर जनता द्वारा विरोध-प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है तो दूसरी ओर इसे लेकर बीजेपी द्वारा जनता के बीच जनजागरण अभियान भी चलाया जा रहा है, इन सबके बीच प्रदेश के राज्य प्रशासनिक अधिकारी नियाज़ खान का अनोखा बयान सामने आया है जिसमें अधिकारी ने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री मोदी से भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एनआरसी लाने की बात कही। बता दें कि, अधिकारी अक्सर अपने बयानो से चर्चा में रहते हैं।

सच्चे मन से लागू करने से कई पद होगें रिक्त- अधिकारी खान

इस संबंध में ट्वीट के जरिए अधिकारी ने कहा कि, एक लेखक और भारतीय नागरिक होने के नाते मैं माननीय प्रधानमंत्री मोदी से निवेदन करना चाहता हूं कि देश में एनआरसी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लाई जाए ताकि देश स्वच्छ हो जाए। ये आज के समय की मांग है कि, केवल ईमानदार लोगों को ही देश का नागरिक होना चाहिए ना कि कोई भ्रष्ट व्यक्ति को। लेकिन अफसोस भ्रष्ट लोग ही खुद को सबसे बड़ा देशभक्त बता रहे हैं। साथ ही कहा कि, राष्ट्र का एक-एक पैसा उन गरीब नागरिकों का है जो रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

नाम बदलने को लेकर थे चर्चा में :

बता दें लोक निर्माण और परिवहन विभाग के अधिकारी खान पहले भी अपने बयानों से चर्चा में रह चुके हैं, वहीं ट्वीटर के जरिए उन्होंने अपने नाम को बदलने की इच्छा जाहिर की थी और कहा था कि, उनकी किताब के लिए और हिंसक भीड़ से बचने के लिए वे नए नाम की तलाश में हैं। दरअसल वे अंडरवल्ड अबू सलेम की प्रेमकथा लिख रहे हैं जिसके लिए मशहूर हुए थे। साथ ही वे अपने वरिष्ठ अधिकारी के दुर्व्यवहार को लेकर पोस्ट डाल चुके हैं, उन्होंने कहा था कि सरनेम की वजह से ऐसे व्यवहार से गुजरना पड़ता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT