MP की सीमा में अंतर राज्य बस सेवा 15 जून तक प्रतिबंधित
MP की सीमा में अंतर राज्य बस सेवा 15 जून तक प्रतिबंधित Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

MP की सीमा में अंतर राज्य बस सेवा 15 जून तक प्रतिबंधित, आदेश हुए जारी

Author : Deepika Pal

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जहां थमने लगा है वहीं, दूसरी ओर अनलॉक के दौर में पूरी तरह से बस सेवा शुरू नहीं हो सकी है इसे लेकर एक बार फिर आदेश जारी हुए हैं, जिसमें कोरोना संक्रमण को देखते हुए अंतर राज्य बस सेवा को 15 जून तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिसे 7 जून तक प्रतिबंधित किया गया था।

परिवहन विभाग ने आदेश किए जारी

इस संबंध में बताते चलें कि, बीते दिन सोमवार को परिवहन विभाग ने आदेश जारी कर प्रतिबंध को 15 जून तक बढ़ा दिया है। जिसके तहत अब इन राज्यों से न टूरिस्ट, न बारात, न यात्री बस आ सकेंगी न जा सकेंगी। बसों के प्रतिबंध को देखते बस आपरेटरों ने अपने सरेंडर किए परमिट नहीं उठाए हैं। बताते चलें कि, इससे पहले प्रदेश परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र जाने वाली बसों को 7 जून तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। जिसके तहत इन प्रदेशों में न तो मध्यप्रदेश की बसें जाएँगी और न ही इन प्रदेशों से मध्यप्रदेश में बसें आएँगी की बात कही थी।

विभाग ने आदेश किए जारी

बसें शुरू लेकिन नहीं मिल रहे यात्री

इस संबंध में बताते चलें कि, मौजूदा स्थिति में शहर में कोरोना कर्फ्यू समाप्त होने के बाद एक जून से गुना, अशोकनगर, भिंड, दतिया, मुरैना सहित अन्य जिलों में जाने वाली बसें शुरू हो गई थीं, लेकिन बस स्टैंडों पर यात्री नहीं है। जिससे बस ऑपरेटरों को बस का संचालन करना और खर्च निकालना मुश्किल हो रहा है। टैक्स के नुकसान से बचने के लिए आपरेटरों ने परमिट नहीं उठाए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT