कमलनाथ ने की सरकार से फैसला वापस लेने की मांग
कमलनाथ ने की सरकार से फैसला वापस लेने की मांग Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

Bhopal : कमलनाथ ने की सरकार से फैसला वापस लेने की मांग

राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के छतरपुर के 130 वर्ष पुराने शासकीय महाराजा महाविद्यालय के महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में संविलियन के निर्णय को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूरी तरह से गलत व क्षेत्र की जनता की भावनाओं के विपरीत बताया है।

नाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि शिवराज सरकार ने नौ वर्ष पूर्व छतरपुर में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्थापना का ऐलान किया था, सरकार अपने वादे को आज तक पूरा नहीं कर सकी है, इसके लिए सरकार ने आज तक कोई बजट जारी नहीं किया, जिससे विश्वविद्यालय का आज तक निर्माण प्रारंभ नहीं हो सका और सरकार ने अब अपनी इस वादाखिलाफी पर पर्दा डालने के लिए यह जनविरोधी निर्णय लिया है। छतरपुर का महाराजा कॉलेज, जिले की जनता की प्रतिष्ठा व मान का संस्थान है। उक्त महाविद्यालय में 3000 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। पिछले 100 वर्षों में इस महाविद्यालय से पढ़कर निकले लाखों विद्यार्थियों देश और दुनिया के कई स्थानों पर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। उनकी भावनाएं इस महाविद्यालय से जुड़ी हुई हैं, सरकार के इस निर्णय से महाविद्यालय का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।

कमलनाथ ने सरकार से मांग की है कि सरकार अपने इस जनविरोधी फैसले को तत्काल वापस ले और महाराजा महाविद्यालय को यथावत रखते हुए, अपनी पूर्व की घोषणा अनुसार छतरपुर में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए बजट जारी कर इसका निर्माण प्रारंभ करवाए। इससे ना केवल रोजगार के साधन निर्मित होंगे बल्कि बुंदेलखंड में शिक्षा का स्तर भी सुधरेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT