प्रोटेम स्पीकर शर्मा के बयान को कांग्रेस ने लिया आड़ो हाथ
प्रोटेम स्पीकर शर्मा के बयान को कांग्रेस ने लिया आड़ो हाथ Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

भोपाल: प्रोटेम स्पीकर शर्मा के बयान को कांग्रेस ने लिया आड़े हाथ, कही बात

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ संकट काल के बीच कई अप्रत्याशित घटनाओं के साथ राजनीतिक जगत से नेताओं के बयान चर्चा में सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के ईदगाह हिल्स का नाम बदलने वाले बयान सियासत छिड़ गई है जहां कांग्रेस की ओर से तंज कसते हुए केके मिश्रा ने यह बात कही है।

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बयान में कही थी यह बात

इस संबंध में आज गुरुनानक जयंती के अवसर पर बयान देते हुए प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, 500 साल पहले गुरु नानक देव जी भारत भ्रमण के दौरान भोपाल आए थे। तब वहां कोई ईदगाह नहीं था। शर्मा ने जोर देकर कहा कि इस पर कोई विवाद नहीं है क्योंकि यह ऐतिहासिक सच्चाई है। साथ ही ऐलान करते हुए कहा कि, राजधानी भोपाल के ईदगाह हिल्स को अब गुरु नानक टेकरी के नाम से जाना जाएगा।

बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मिश्रा ने कही ये बात

इस संबंध में, प्रोटेम स्पीकर शर्मा के बयान पर कांग्रेस की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए केके मिश्रा ने कहा कि, हमारे सामाजिक ताने-बाने को ध्वस्त कर अनावश्यक खून बहाने से बाज़ आइए प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा जी, भोपाल के ईदगाह का नाम बदलने की बात कह कर आप अब मुस्लिमों व सिखों को लड़ाना चाहते हैं। इस घिनौनी साजिश के पहले यह भी जान लीजिए कि अमृतसर साहिब की नींव मियां मीरबांकी ने ही रखी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT