ऑपरेशन क्लीन भोपाल
ऑपरेशन क्लीन भोपाल Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

ऑपरेशन क्लीन के चलते भू-माफियाओं पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में प्रदेश सरकार द्वारा माफिया राज को जड़ से मिटाने के लिए कार्रवाईयां लगातार जारी हैं जिसमें ऑपरेशन क्लीन के तहत इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में कार्रवाई होने के बाद अब राजधानी भोपाल में भी यह अभियान शुरू हो गया है। जिसके चलते शहर में प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण पाए जाने पर कार्रवाई की गई।

28 करोड़ लागत से बनी बिल्डिंग को किया जमींदोज :

इस ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत जहां शहर के चूनाभट्टी चौराहा स्थित सरकारी भूमि पर बनी 19 दुकानों को अतिक्रमण के कारण प्रशासन ने कब्जे में लिया, वहीं 28 करोड़ की लागत से बनी इमारत को भी कब्जे में लेकर कार्रवाई की गई है। साथ ही आगे कार्रवाई करते हुए बरखेड़ा पठानी क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माण को भी तोड़ा गया। थाना निशातपुरा के पलासी गांव में किसानों की जमीनों पर अवैध रूप से ह्रश्वलॉटिंग करने के मामले में कार्रवाई कर सामान और ऑफिसनुमा शेड जप्त किए गए हैं। क्षेत्र के लोगों से अधिकारियों की टीम ने कहा कि आपको कोई परेशान करे या आपकी भूमि पर अवैध कब्ज़ा हो गया है तो तुरंत थाने में शिकायत करें।

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी :

बता दें कि, राजधानी में इस अभियान के तहत अब तक अतिक्रमण और माफियाओं पर कुल आधा दर्जन से अधिक कार्रवाईयां हो चुकी हैं। जिसमें बीते दिनों अभियान की शुरूआत में केरवा डैम रोड पर बने रसूखदार के 3 रेस्टोरेंट को जमींदोज किया गया था, इस संबंध में प्रशासन को रेस्टोरेंट में अवैध गतिविधियों की जानकारी मिली थी, इसलिए कार्रवाई की गई।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT