बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को मंत्री पटवारी ने दी सलाह
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को मंत्री पटवारी ने दी सलाह Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

शर्मा के बयानों से बौखलाए पटवारी: पढ़ाया छवि सुधारने का पाठ

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजनीति में आए दिन सरकार और विपक्ष के राजनेताओं के बीच बयानबाजी के खबरें सुर्खियों में रहती हैं, जहां सरकार के खिलाफ कोई तंज कसता है तो कोई देता है राजनेताओं को सलाह। इन सब खबरों में सरकार के कैबिनेट उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने नवनियुक्त बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को सलाह देते हुए बयान दिया है। जिसमें मंत्री ने कहा कि, वे नए-नए इस पद पर आए हैं तो लोकप्रियता के लिए कुछ भी बयानबाजी ना करें। दरअसल बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सरकार के खिलाफ अध्यक्ष बनने के बाद अपने बयानों से तीखे प्रहार किए थे।

अपनी नकारात्मक छवि ना बनाएं- मंत्री पटवारी

इस दौरान मंत्री पटवारी ने बयान देते हुए कहा कि, मेरी, बीजेपी नेता शर्मा को नसीहत है कि, वे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज की तरह अपनी नकारात्मक छवि नहीं बनाएं नहीं तो पूरे कार्यकाल में वे नकारात्मक काम ही करते रहेंगे और ऐसी ही छवि बन जाएगी। वही बयान देने के साथ मंत्री पटवारी ने दावा करते हुए कहा कि, वे पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी के उपचुनाव के लिए गंभीर हैं और 100 फीसदी हम ही जीतेंगे।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने सरकार पर दिए थे बयान

वहीं बता दें कि, हाल ही में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के पद पर नियुक्त हुए विष्णुदत्त शर्मा ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ अपने बयानों की बौछार की थी जिसमें कहा था कि, इस सरकार की वजह से प्रदेश में अस्थिरता और अशांति का माहौल है, साथ ही राज्यसभा चुनाव को लेकर दावा करते हुए कहा था कि, आगर मालवा समेत जौरा विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा ही जीतेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT