मंहगाई के साथ अन्य मुद्दों पर पी.सी.शर्मा का बयान
मंहगाई के साथ अन्य मुद्दों पर पी.सी.शर्मा का बयान  Social Media
मध्य प्रदेश

अर्थव्यवस्था और रोजगार पर मंत्री शर्मा के बयान: मिलेंगी नई सौगातें

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार की आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री पी.सी. शर्मा ने बढ़ती महंगाई से बेरोजगारी की समस्या को जोड़ते हुए बयान दिए। दरअसल मंत्री शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रदेश के सभी मुद्दों पर विचार व्यक्त करने के साथ सवालों के जवाब दिए।

बेरोजगारी की वजह बढ़ती मंहगाई है- मंत्री शर्मा

पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी.सी शर्मा ने कहा कि, प्रदेश में बेरोजगारी की असली वजह बढ़ती मंहगाई है, मंहगाई की दर 7.5% हो चुकी है और जब इस तरह की मंहगाई आती है तो बेरोजगारी बढ़ती है, वहीं बढ़ती बेरोजगारी के सही कारण औद्योगिक उत्पादन में प्वाइंट फीसदी की गिरावट आने से है, जो महंगाई बढ़ाते हैं। साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, मोदी सरकार की मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर जो नीति है वो बिल्कुल फेल है। जिससे अब तक कोई फायदा नहीं हुआ है।

अन्य मुद्दों और कार्ययोजनाओं पर दिए विचार :

इस दौरान बढ़ती मंहगाई पर बयान देने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली कार्ययोजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, संविदा कर्मचारियों के मानदेय में 8 प्रतिशत लाभ देने की योजना सरकार बना रही है। जिसके साथ अवैध कॉलोनियों को वैध करने का भी प्रस्ताव आया है अगर 10 फीसदी भी मकान बने मिलेंगे तो उन कॉलोनियों को वैध किया जाएगा। वहीं अतिथि विद्वानों के मामले में अतिथि विद्वानों की हर सप्ताह काउंसलिंग कराने की योजना सरकार की है जिसके तहत जरूरत होने पर 500 नए पदों का सृजन किया जाएगा। कर्मचारियों के लिए सरकार ने नया पोर्टल बनाया है जिससे उन्हें आसानी से शासकीय आवास मिल सकेगा, जिसकी समस्य़ा विगत वर्षो से सामने आ रही थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT