इम्यूनिटी बूस्टर आयुर्वस्त्र किया लांच
इम्यूनिटी बूस्टर आयुर्वस्त्र किया लांच Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

सरकार ने लिया आयुर्वेद का सहारा, इम्यूनिटी बूस्टर आयुर्वस्त्र किया लांच

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना ने तहलका मचा दिया है वहीं इसके रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें नए-नए उपायों को शामिल किया जा रहा है इस बीच ही मध्यप्रदेश सरकार ने अब कोरोना से बचाव के लिए आयुर्वेद का सहारा लिया है। जहां नया उपाय अपनाते हुए इम्यूनिटी बूस्टर साड़ियां तैयार की हैं जिससे वायरस से बचाव किया जा सकेगा। जिसका नाम आयुर्वस्त्र दिया गया है।

जड़ी बूटियों और विशेष मसालों से तैयार की इम्यूनिटी बूस्टर साड़ियां

आपको बताते चलें कि, इस नई प्रकार की साड़ियों का निर्माण मध्यप्रदेश हस्तशिल्प और हस्तकरघा निगम द्वारा तैयार की जा रही है। जिसके जड़ी बूटियों समेत विशेष मसालों से तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि, इसे पहनने से किसी भी प्रकार के बैक्टीरिया और वायरस से बचाव होगा। इसे विशेष मसालों में लौंग, बड़ी इलायची, जायफल और प्राकृतिक मसालों को लोहे के बर्तन में रखकर कूटा जाता है जिसके बाद 48 घण्टे के समय के साथ इन औषधियों वाले पानी के भाप के साथ कपड़ों को ट्रीटमेंट दिया जाता है। जिसके बाद कुछ विशेष प्रक्रिया के बाद 6-7 दिन में साड़ियां तैयार होती हैं।

राजधानी की इन दुकानों पर मिलेगी साड़ियां

आपको बताते चलें कि, इन साड़ियों की उपलब्धता राजधानी भोपाल और इंदौर में मृगनयनी एंपोरियम पर है। तो वहीं इन साड़ियों की कीमत 3 से 5 हजार है। साथ ही इसे अन्य राज्यों के एंपोरियम में सप्लाई करने की भी योजना बनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि, 4-5 धुलाई तक ही इन साड़ियों का असर रहेगा जिसे लेकर इसे कम ही धोने की सलाह दी जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT