स्कूल में नमाज पढ़ने को लेकर सांसद ने जताई आपत्ति
स्कूल में नमाज पढ़ने को लेकर सांसद ने जताई आपत्ति Social Media
मध्य प्रदेश

Bhopal : स्कूल में नमाज पढ़ने को लेकर सांसद ने जताई आपत्ति, प्राचार्य से मांगा जवाब

राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी के सात नंबर स्टाप स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक दो में नमाज पढ़ने को लेकर हुए विवाद के बाद भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने स्कूल का औचक निरीक्षण कर प्राचार्य से इसके बारे में जानकारी ली।

सांसद ने औचक निरीक्षण के दौरान देखा तो स्कूल के कैंपस के कुछ लोग नमाज पढ़ने के लिए एकत्र हुए थे इसको लेकर सांसद ने आपत्ति दर्ज कराते हुए स्कूल के प्रिंसिपल से इसके संबंध में जानकारी मांगी और कहा कि जब स्कूल कैंपस में किसी को आने की अनुमति नहीं है तो फिर यह लोग कैसे यहां आ रहे हैं। इससे स्कूल के बच्चों की सुरक्षा का सवाल है जिस पर रोक लगनी चाहिए। वही प्राचार्य का कहना था कि वे जब से यहा पदस्थ हैं उसके पूर्व से यहां नमाज पढ़ी जा रही है। सांसद के स्कूल पहुंचने की जानकारी मिलने पर हबीबगंज पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने इस पूरे मामले में स्कूल से जानकारी मांगी है कि इसके बाद इस पूरे मामले में आगे कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि स्कूल में नमाज पढ़ने की जानकारी सांसद को स्थानीय लोगों द्वारा की गई थी, साथ ही स्कूल कैंपस के बाहर स्थित गुमठी वालों ने भी इसकी शिकायत सांसद से की थी। जिसके बाद सांसद ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने देखा स्कूल के एक स्थान पर करीब तीन सौ लोग नमाज के लिए एकत्र हुए थे। साध्वी ने कैंपस में सुरक्षा की दृष्टि से जब कैमरे की पड़ताल की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए जिस तरफ से अनाधिकृत लोग कैंपस में आ रहे थे उस तरफ कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया, जबकि दीवार के दूसरी तरफ सरोजनी नायडू गर्ल्स स्कूल भी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT