कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक को HC से मिली जमानत
कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक को HC से मिली जमानत Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक को HC से मिली जमानत, कई मामले हैं दर्ज

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना वायरस का संकट जहां अब थमता जा है वहीं दूसरी तरफ संकटकाल के बीच कई मुद्दों पर कार्यवाहियां जारी है इस बीच ही कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक को जबलपुर हाइकोर्ट से 50 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत मिली है।

जमानत मिलने के बाद भी रहेगा जेल में मुख्तार

इस संबंध में, जबलपुर हाईकोर्ट में मुख्तार मलिक की ओर से अधिवक्ता अंकित सक्सेना ने पैरवी की है जहां आगे अब क्राइम ब्रांच से जुड़े मामले में ज़मानत मिलने के बाद भी मुख्तार मलिक जेल में रहेगा। बता दे कि, मुख्तार मलिक पर कई मामले विचाराधीन है।

क्राइम ब्रांच ने किया था गिरफ्तार

इस संबंध में क्राइम ब्रांच ने गौहरगंज के जंगल पैराडाइज ढाबे से मुख्तार मलिक को पिस्टल और 25 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। इसके अलावा मुख्तार मलिक कई अन्य मामलों में भी आरोपी है। जहां हनुमानगंज थाने में अड़ीबाजी के मामले में 20 हजार का इनाम और कोहेफिजा थाने में धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में दर्ज मामले में 10 हजार रुपए का मुख्तार मलिक पर इनाम घोषित था।

पुलिस ने इन मामलों में भी मुख्तार मलिक को किया था गिरफ्तार

इस संबंध में बताते चलें कि, मुख्तार पर भोपाल के तलैया, बिलखिरिया, एमपी नगर, शाहजहांनाबाद, मिसरोद, जहांगीराबाद, क्राइम ब्रांच, हबीबगंज, हनुमानगंज, कोहेफिजा एवं रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज, सुल्तानपुर तथा उमरावगंज थाने में 56 से ज्यादा आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT