अब एक प्लेटफॉर्म पर मिल सकेगा ड्राइविंग लाइसेंस का डाटा
अब एक प्लेटफॉर्म पर मिल सकेगा ड्राइविंग लाइसेंस का डाटा Social Media
मध्य प्रदेश

अब एक प्लेटफॉर्म पर मिल सकेगा ड्राइविंग लाइसेंस का डाटा,होगी प्रक्रिया शुरू

Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच कई क्षेत्रों में कार्य किए जा रहे हैं इस बीच ही अब वाहन चालकों के लिए परिवहन विभाग ने नई सुविधा शुरू की जा रही है जिसमें राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के वाहनों और ड्राइविंग लाइसेंस का डाटा अब एक प्लेटफॉर्म पर मिल सकेगा। इसके लिए वाहन और सारथी की लिंक हर प्रदेश के परिवहन विभाग की वेबसाइट पर दी जाएगी।

आगामी दिनों में शुरू होगी ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया

इस संबंध में बताते चलें कि, जहां बीते दिन गुरुवार से क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में सॉफ्टवेयर अपडेशन की प्रक्रिया के चलते ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम बंद रहा, इसके बाद भी कुछ आवेदक लाइसेंस बनवाने आरटीओ पहुंच गए थे जहां उन आवेदकों के लर्निंग व परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस स्मार्ट चिप प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी करते रहे। दो - तीन दिनों में लाइसेंस बनाए जा रहे हैं। बरहाल अब सोमवार से ही लाइसेंस बनाए जाने की प्रक्रिया फिर शुरू हो सकेगी।

हर राज्य का डाटा एक प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा शेयर

इस संबंध में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मुकेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय भू-तल व परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर हर राज्य का डाटा एक प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। वहीं इसके साथ ही एक राज्य के वाहन का दूसरे में फिर से रजिस्ट्रेशन भी नहीं किया जा सकेगा। इससे चोरी किए गए वाहनों का दूसरे राज्यों में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया जा सकेगा। इसके अलावा अब देशभर में कोई भी व्यक्ति इस डाटा को देख सकेगा। इसका फायदा यह होगा कि किसी भी किस्म की डुप्लीकेसी से बचा जा सकेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT