रेस में हैं दिग्गजों के नाम
रेस में हैं दिग्गजों के नाम Social Media
मध्य प्रदेश

पीसीसी चीफ पर बात उपचुनावों तक टली, रेस में हैं दिग्गजों के नाम

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। राजनीति में चर्चा का विषय नया अध्यक्ष कौन होगा? आपको बता दें कि कॉग्रेस झाबुआ में भाजपा से सीट छीन कर कांतिलाल भूरिया चुनाव जीत गए है, परंतु कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव टलता जा रहा है।

अब उपचुनावों के बाद ही चुना जाएगा पीसीसी चीफ

मप्र में 2 सीटों पर उप चुनाव होने वाले हैं, उपचुनाव से बदल सकती है प्रदेश की राजनीति दोनों पार्टियाँ एड़ी-चोटी जोर लगा रही हैं। दोनों सीटों पर कांग्रेस की निगाहें टिकी हैं। कांग्रेस उपचुनाव को लेकर सक्रिय हुई है उसे उम्मीद है कि भारी बहुमत हासिल करेगी। वहीं भाजपा को मनोहर ऊंटवाल के निधन पर बड़ा झटका लगा था। भाजपा विधायक मनोहर ऊंटवाल लम्बे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज दिल्ली के मेदांता अस्पताल में चल रहा था जहां उनका निधन हो गया था। भाजपा विधायक मनोहर ऊंटवाल के निधन होने के बाद यह सीट खाली हुई है। इससे पहले सिंधिया समर्थक और जौरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक बनवारीलाल शर्मा थे।

कांग्रेस के पीसीसी चीफ के पद को लेकर बढ़ी हलचल

प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष (पीसीसी चीफ) पद के लिए पार्टी में हलचल बढ़ गई है जिसके लिए विधानसभा चुनाव के बाद से ही कवायद तेज हो गई थी, जिस पर फैसला जल्द आने की संभावना है।लोकसभा चुनाव के बाद से ही इस पर फैसला आने की उम्मीद थी जिस पर राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे और झाबुआ उपचुनाव के कारण फैसला टल गया।

सिंधिया का नाम दौड़ में सबसे आगेः

कांग्रेस के पीसीसी चीफ के पद को लेकर सबसे ऊपर नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया का है। पद को लेकर कई नेताओं ने अलग-अलग नामों की बात कही है। सिंधिया समर्थक काफी समय से सिंधिया को ही पीसीसी चीफ के पद के लिए चुने जाने और योग्य बता रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT