1 अप्रैल से कक्षा पहली से 8वीं तक के खुलेंगे स्कूल
1 अप्रैल से कक्षा पहली से 8वीं तक के खुलेंगे स्कूल Social Media
मध्य प्रदेश

1 अप्रैल से कक्षा पहली से 8वीं तक के खुलेंगे स्कूल, विस्तृत आदेश होंगे जारी

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां एक तरफ कोरोना का संकट बढ़ने लगा है वहीं अब भी पूरी तरह से प्रदेश के कई स्कूल खुल नहीं पाए हैं इस बीच ही आज यानि बुधवार को बड़ी खबर सामने आईं है जहां प्रदेश में कक्षा पहली से 8वीं तक के स्कूल 1 अप्रैल से खोले जाएंगे। इसकी जानकारी स्वयं प्रदेश स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी।

स्कूल शिक्षा विभाग जल्द जारी करेगा विस्तृत आदेश

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि, जहां पर कोरोना का प्रभाव कम है, वहां एहतियात के साथ क्लास संचालित होंगी। कक्षा की क्षमता से कम छात्रों को बैठाया जाएगा। बताया जा रहा है कि, कोरोना प्रभावित इंदौर-भोपाल के चिह्नित इलाकों के स्कूलों को नहीं खोला जाएगा। जिनके लिए अलग से गाइडलाइन बनाई जाएगी वहीं दो शिफ्ट में स्कूल चलाने पर विचार के साथ स्कूल संचालकों से चर्चा की जाएगी।

कोरोना संकट के कारण प्रभावित रहा है पिछला सत्र - मंत्री परमार

इस संबंध में, स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि, महामारी कोरोना संकट के कारण पिछला सत्र बच्चों का घर में बीता है, जिससे पढ़ाई पर काफी प्रतिकूल असर पड़ा है। लेकिन अब कोरोना की वजह से स्कूलों में पढ़ाई को और बंद नहीं रखा जा सकता है। जिसे लेकर अब स्कूल जल्द खोले जाएंगे जिसके विस्तृत आदेश जल्द जारी होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT