उपचुनाव परिणाम को लेकर PCC कार्यालय में बढ़ाई सुरक्षा
उपचुनाव परिणाम को लेकर PCC कार्यालय में बढ़ाई सुरक्षा Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

MP उपचुनाव परिणाम आज: मतों की गणना हुई शुरू, PCC कार्यालय में बढ़ाई सुरक्षा

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकटकाल का दौर जहां अब भी जारी है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में उपचुनाव के परिणाम को लेकर राजनीतिक दलों सहित आमजनों में उत्सुकता बनी हुई है। आज मंगलवार को 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है वहीं दूसरी ओर इसके मद्देनजर ही राजधानी में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (पीसीसी) पर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कार्यालय के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है।

पार्टी के दिग्गज़ रखेंगे चुनाव परिणाम पर नजर

इस संबंध में बताते चलें कि, प्रदेश के कांग्रेस कार्यालय में परिणाम को लेकर सुबह 7 बजे से ही पुलिस की सुरक्षा नज़र आई। जहां ऑफिस के एंट्री गेट को बैरिकेड्स से कवर किया है। जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह अंतिम परिणाम आने तक प्रदेश कार्यालय में मौजूद रहेंगे, वहीं प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक दिल्ली मुख्यालय से ही नतीजों पर नजर रखेंगे। कार्यालय के हॉल में स्क्रीन भी लगाई गई है ताकि बारीकी से परिणामों पर नजर रख सके।

नतीजों के बाद की रणनीति पर हो चुकी है चर्चा

इस संबंध में बताते चलें कि,बीते रविवार को दिल्ली में नतीजों के बाद की रणनीति को लेकर कमलनाथ की प्रदेश प्रभारी वासनिक से बैठक हो चुकी है। जहां सुबह-सुबह कांग्रेस नेता कार्यालय पहुंचने लगे। बताया जा रहा है कि, सबसे ज्यादा राउंड तक गिनती ग्वालियर पूर्व में होगी। यहां पर 32 राउंड तक मतों की गिनती चलेगी। वहीं सबसे कम 18 राउंड मतों की गिनती अनूपपुर क्षेत्र की होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT