शिवराज की 'फ़्लोरिका' दुकान बंद
शिवराज की 'फ़्लोरिका' दुकान बंद Social Media
मध्य प्रदेश

शिवराज की 'फ़्लोरिका' दुकान बंद, 2 दिन से हो रहा सामान शिफ्ट

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान अकसर कुछ न कुछ मामले को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार शिवराज सिंह चौहान की फूलों की दुकान फ़्लोरिका बंद होने के मामला सुर्खियों में है।

जाने क्या है मामला

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान की भोपाल के बिट्टन मार्केट स्थित फूलों की दुकान बन्द हो गई है। आपको बता दें कि लगभग तीन साल पहले ही फूलों की दुकान शुरू की गई थी, इस दुकान को शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिक चलाते थे।। बिट्टन मार्केट से कुछ ही दूरी पर दस नंबर मार्केट में फ़्लोरिका का दूसरा आउटलेट शुरू होने के बाद बिट्टन मार्केट की दुकान बन्द की गई है। दो दिनों से दुकान के सामान की शिफ्टिंग की जा रही है ।

दुकान को शिवराज के पुत्र कार्तिक चलाते थे

दुकान का नाम रखा गया था 'फ़्लोरिका'

सन 2017 में कार्तिकेय ने बाकायदा फूलों के व्यवसाय की बारीकियों को समझने के बाद फूलों की दुकान इंदिरा काम्प्लेक्स विट्ठन मार्केट में खोली थी। दुकान को 30,000 के मंथली किराये पर लिया गया था। दुकान के उद्घाटन के समय पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान का पूरा परिवार वहां उपस्थित था और दुकान का नाम 'फ़्लोरिका' रखा गया था।

'किराया बढ़ाये जाने की वजह से दुकान बंद करने का निर्णय लिया गया'
मिली जानकारी के अनुसार

सूत्रों के अनुसार

दुकान के मालिक मंगल सेठ ने जब किराया बढ़ाने की मांग की। तो इसके बाद बिट्टन मार्केट के फ़्लोरिका आउटलेट को बन्द करने का निर्णय लिया गया। वहीं कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री को सरकारी गाड़ी को व्यक्तिगत व्यवसाय में उपयोग करने का आरोप लगाया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT