वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर मंत्री मिश्रा ने लिया जायजा
वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर मंत्री मिश्रा ने लिया जायजा Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर CM दतिया दौरे पर, मंत्री मिश्रा ने लिया जायजा

Author : Deepika Pal

दतिया, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का दौर जहां थमने लगा है वहीं प्रदेश की जनता के कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जोर दिया जा रहा है। इसके चलते ही आज सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे जहां से ही प्रदेश स्तरीय कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरूआत करेगें। इसे लेकर ही प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।

सुबह दतिया के लिए रवाना हुए सीएम शिवराज

इस संबंध में बताते चलें कि, आज 21 जून की सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 9.30 बजे भोपाल से हेलिकॉप्टर से रवाना हुए हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम शिवराज करीब 10 बजे दतिया पहुंचेंगे और पीतांबरा पीठ के लिए रवाना होंगे। इसके बाद ग्राम परासरी के लिए रवाना होंगे। इसके बाद प्रदेश स्तरीय कोविड वैक्शीनेशन महाअभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेगें। जिसके बाद वे दोपहर में 12.25 बजे भोपाल के लिए रवाना होगें।

मंत्री मिश्रा ने ग्राम परासरी पहुंचकर लिया व्यवस्थाओं का लिया जायजा

इस संबंध में बताते चलें कि, सीएम शिवराज के आगमन से पूर्व प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जनपद पंचायत के ग्राम परासरी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने और किसी प्रकार की चूक नहीं होने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। इसके अलावा ट्विटर के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण महाअभियान के तहत् टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचकर कोरोना से बचाव हेतु टीका अवश्य लगवायें और लोगों को भी प्रेरित करें। साथ ही कहा कि, इस अभियान के तहत आज 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। मंत्री मिश्रा के साथ मौके पर विधायक रक्षा संतराम सिरौनिया, पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, अधिकारी व जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT