मंत्री सारंग ने मेडिकल समेत नर्सिंग कक्षाएं शुरू करने के निर्देश किए जारी
मंत्री सारंग ने मेडिकल समेत नर्सिंग कक्षाएं शुरू करने के निर्देश किए जारी Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

मंत्री सारंग ने मेडिकल समेत नर्सिंग कक्षाएं शुरू करने के निर्देश किए जारी

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में प्रदेश के कई जिले अब अनलॉक हो गए हैं इस बीच ही कोरोना संक्रमण के काबू होते ही प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जुलाई से मेडिकल, पैरामेडिकल और नर्सिंग कक्षाएं शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं।

विभागों की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए किए निर्देश जारी

इस संबंध में बताते चलें कि, भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास विभागों की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत ऑनलाइन संचालित कक्षाएं जुलाई से ऑफलाइन हो जाएंगी। कोरोना महामारी के कारण मानसिक रूप से प्रभावित छात्र-छात्राओं को मनोचिकित्सक की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही कहा कि, कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनज़र तीनों ही विधाओं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को पहले हफ्ते कोरोना प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण देने के निर्देश भी दिए।

मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय को सभी परीक्षाएं समय पर किए जाने के दिए निर्देश

इस संबंध में, मंत्री सारंग ने मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय को सभी परीक्षाएं और परीक्षा परिणाम समय-सीमा में घोषित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। कोरोना काल के कारण लंबित बैकलॉग का जल्द निपटारा करें। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों में बिना कारण लेटलतीफी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT