इंडस्ट्रियल एरिया में जमकर बवाल
इंडस्ट्रियल एरिया में जमकर बवाल  Social Media
मध्य प्रदेश

Bhopal: इंडस्ट्रियल एरिया में जमकर बवाल, दिग्गी ने अपने समर्थकों के साथ किया प्रदर्शन

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल में किसी ना किसी मुद्दे को लेकर राजनैतिक दलों में बहसबाजी का दौर जारी रहता है इस बीच रविवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के इंडस्ट्रियल एरिया में जमकर बवाल हो रहा है, बता दें कि यहां कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर किया प्रदर्शन।

पार्क की जमीन को लेकर हो रहा है विवाद

बता दें कि राजधानी भोपाल के इंडस्ट्रियल एरिया में पार्क की जमीन को लेकर विवाद हो रहा है, इसको लेकर कांग्रेसी यहां रविवार को सुबह से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पीसी शर्मा समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद हैं वहीं प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल के साथ भोपाल के डीआईजी और भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया भी मौजूद हैं।

दिग्गी ने किया ट्वीट-

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा- गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र का पार्क जिसमें मैंने, बाबूलाल जी गौर ने स्वयं शिवराज मामू ने पौधे लगाए उसे मामू ने लघु एवं मध्यम उद्योग भारती को औद्योगिक क्षेत्र असोसिएशन के विरोध के बाद भी करोड़ों की भूमि ₹१ में दे दी। यह एक मात्र पार्क है जिसमें मज़दूर दोपहर में भोजन करते हैं।

दिग्विजय बोले- भूमिपूजन किया तो तोड़ देंगे दीवार

मिली जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भोपाल के डीआईजी इरशाद वली को चेतावनी दी है कि अगर आरएसएस ने पार्क में भूमिपूजन/शिलान्यास किया तो हम उस दिवार को तोड़ देंगे।

बता दें कि गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में आरएसएस की लघु उद्योग भारती संस्था को कार्यालय बनाने के लिए 10 हजार वर्ग फुट जमीन आवंटन को लेकर राजनीति गरमा गई है, भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि उद्योग विभाग ने लघु उद्योग भारती संस्था को खाली जमीन का आवंटन किया है। कांग्रेस के प्रदर्शन के ऐलान पर इंडस्ट्रियल एरिया को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT