सीएम चौहान ने लगाया 'मौलश्री का पौधा'
सीएम चौहान ने लगाया 'मौलश्री का पौधा' Social Media
मध्य प्रदेश

OnePlantADay संकल्प के क्रम में आज सीएम चौहान ने लगाया 'मौलश्री का पौधा'

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां MP सरकार द्वारा कोरोना महामारी पर रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ एक दिन पौधा लगाने की परंपरा भी तेजी से जारी है एमपी में हर दिन एक पेड़ लगाने के अपने संकल्प के तहत आज मुख्यमंत्री शिवराज ने भोपाल में 'मौलश्री का पौधा' लगाया है, बता दें कि वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधारोपण करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोजाना नागरिकों से भी विशेष अवसरों पर पौधा लगाने की अपील कर रहे हैं।

स्मार्ट उद्यान में सीएम ने लगाया मौलश्री का पौधा :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में मौलश्री का पौधा लगाया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक नागरिक पौधारोपण करें, यह पृथ्वी के अस्तित्व के लिए बहुत उपयोगी है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि मौलश्री का पौधा सिर दर्द, पुराने घावों को ठीक करने व दांतों की विभिन्न बीमारियों से मुक्त करने में बहुत कारगर होता है, पौधरोपण से हमारी धरती बचेगी और मनुष्य का जीवन समृद्ध होगा। आइये, इस ध्येय हेतु पौधरोपण करें।

सीएम शिवराज ने मौलश्री का पौधे का बताया महत्व

मुख्यमंत्री शिवराज ने मौलश्री का पौधे का महत्व बताते हुए कहा कि मौलश्री एक औषधीय वृक्ष है। इसका सदियों से आयुर्वेद में उपयोग होता आ रहा है। इसके चमकीले हरे पत्ते वृक्ष की सुन्दर बनावट मन को मोह लेती है, सिर दर्द से परेशान व्यक्ति मौलश्री के अर्क को सिर पर लगाये तो काफी आराम होता है, घाव को सुखाने के लिए भी इसका प्रयोग होता है। मौलश्री की छाल के काढ़े में पीपल, शहद और घी मिलाकर कुछ देर तक मुख में रखने से दाँत का दर्द समाप्त हो जाता है, छाल के काढ़े में कुल्ला करने से हिलते हुये दाँत स्थिर हो जाते हैं।

हमारे इस छोटे से प्रयास से प्रदेश में हरियाली बढ़ेगी और हम पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभा पाएंगे।
सीएम शिवराज ने कहा-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT