भोपाल: मीडिया कर्मी की मौत पर हंगामा
भोपाल: मीडिया कर्मी की मौत पर हंगामा Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल: मीडिया कर्मी की मौत पर हंगामा, डॉक्टरों पर लगा लापरवाही का आरोप

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण भोपाल की स्थिति खराब होती जा रही है वहीं घातक संक्रमण पर लापरवाही की मार हावी है। बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना महासंकटकाल के बीच एक मीडिया कर्मी की चिरायु अस्पताल में मौत हो गई है। चिरायु अस्पताल भोपाल में मीडिया कर्मी की कोरोना से मौत पर हंगामे के बाद यहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

अस्पताल पर लगा डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप :

मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल के चिरायु अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा है। एक अखबार के कर्मचारी की मौत होने के बाद हंगामा हुआ है। बता दें कि कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अस्पताल में भर्ती किया गया था।

पिछले 1 महीने से अस्पताल में कराया गया था भर्ती :

बताया गया है कि मीडिया कर्मचारी पिछले 1 महीने से अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 8 दिन से परिवार वालों को मरीज के स्वास्थ की जानकारी नहीं दी जा रही थी और मीडिया कर्मी की मौत हो गई इस खबर से परिजनों ने और मीडिया से जुड़े लोगों ने हंगामा किया।

इस पूरे मामले को दबाने में जुटा हॉस्पिटल प्रबंधन :

इस घटना पर हुए हंगामे पर मीडिया को चिरायु अस्पताल में अंदर जाने से रोका गया और अस्पताल के अंदर हो रहे हंगामें की बात दबाने में हॉस्पिटल प्रबंधन जुटा हुआ। बता दें कि ये घटना कल शाम 5-6 बजे की है। आपको बताते चले कि इसी हॉस्पिटल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज भी कोरोना वायरस का इलाज करा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT