सीएम शिवराज द्वारा पत्नी के नाम लिखी कविता पर यूजर ने जताई आपत्ति
सीएम शिवराज द्वारा पत्नी के नाम लिखी कविता पर यूजर ने जताई आपत्ति Social Media
मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज द्वारा पत्नी के नाम लिखी कविता पर यूजर ने जताई आपत्ति, कही बात

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां अब तक टला नहीं है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण काल के बीच कई मामले सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही सीएम शिवराज द्वारा पत्नी साधना सिंह के नाम लिखी एक कविता पर बवाल मच गया है जहां यूजर ने आपत्ति जताते हुए दावा किया है, कि ये कविता उनकी लिखी थी।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, बताते चलें कि बीते दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने पत्नी साधना सिंह के पिता के निधन के बाद सोशल मीडिया अकाउंट पर एक कविता शेयर की थी। जिसमें ट्वीट कर बताया था कि, यह कविता उनकी पत्नी साधना सिंह द्वारा लिखी गई है। अपने पिता के लिए लिखी थी।

कविता के शब्दों में हेरफेर का यूजर ने किया था दावा

इस संबंध में, यूजर भूमिका बिरथरे ने दावा करते हुए कहा था कि, वे अपने पिता को डैडी कहती थीं, लेकिन सोशल मीडिया इसे कुछ लोग बाबूजी, बाऊजी या पापा जैसे शब्दों के साथ शेयर कर रहे हैं। वहीं आगे यूजर भूमिका ने सीएम को संबोधित पोस्ट में लिखा है कि, मैं आपकी भांजी हूं। आपको मेरी कविता चुराकर क्या मिलेगा। ये कविता मेरे द्वारा लिखी गई है। उम्मीद है आप मेरे अधिकारों का हनन नहीं करेंगे। मामा तो अधिकारों की रक्षा के लिए होते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT