मजदूरों की वापसी के वाहन आ रहे सवालों के घेरे में
मजदूरों की वापसी के वाहन आ रहे सवालों के घेरे में Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

मजदूरों की वापसी के वाहन आ रहे सवालों के घेरे में, फिर हुआ हादसा

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। वैश्विक महामारी कोरोना से जहां देशभर में हाहाकार मचा हुआ है वहीं प्रदेश की स्थिति भी संक्रमण से चिंताजनक बनी हुई है इस बीच ही सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए स्पेशल परिवहन सेवाएं शुरू की गईं। मौजूदा हालातों में मजदूरों को ले जा रही परिवहन सेवाओं के हादसे का शिकार होने की खबरें सामने आ रही हैं। इसके चलते ही राजधानी भोपाल में मजदूरों को ले जा रहा वाहन जहां पलट गया वहीं हादसे में मजदूरों को आई मामूली चोटें आईं है, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा राजधानी के परवलिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर टोल के पास घटित हुआ, जिसमें मजदूरों को लाया जा रहा था। जिसके तहत वाहन 407 में तकरीबन 20 से 25 लोग सवार होकर जा रहे थे, वाहन ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से यह हादसा हो गया। हादसे में जहा किसी के हताहत होने का पता नहीं चला तो वहीं कई मजदूरों को मामूली चोटे आई हैं। जिसमें हादसे के वक्त मौजूद लोगों द्वारा मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया वहीं फिलहाल घायल मजदूरों का अस्पताल में इलाज जारी है।

कई हादसे आ चुके हैं सामने

सरकार द्वारा जहां एक ओर मजदूरों की सुविधा के लिए परिवहन सेवा शुरू की गई है वहीं मजदूरों को ले जा रहे वाहनों से हादसे होने की खबरें पहले भी सामने आ चुकी हैं, जिसमें प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी थाना क्षेत्र के पास आम से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलटने से हादसे में 5 मजदूरों की मौत होने की खबर हो या उज्जैन मे सड़क किनारे मजदूरों को कुचला जाना। हालांकि हादसे की वजह होती है लेकिन इस तरह के हादसे सवाल खड़े करते हैं कि मजदूरों की सुरक्षा कहा तक सीमित है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT