रक्षाबंधन पर महिला ने CM को लिखा भावनात्मक पत्र
रक्षाबंधन पर महिला ने CM को लिखा भावनात्मक पत्र Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

रक्षाबंधन पर महिला ने CM को लिखा भावनात्मक पत्र,वेतनवृद्धि की उठाई मांग

Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना संक्रमण की रफ्तार जहां तेज हो गई है वहीं दूसरी तरफ लॉक डाउन के बीच कई मुद्दों को लेकर अब भी सवाल खड़े किए जा रहे है इस बीच ही आने वाले रक्षाबंधन से पहले सीएम शिवराज के नाम एक महिला का भावनात्मक पत्र सामने आया है जिसमें महिला ने रक्षाबंधन पर उपहार में वेतन वृद्धि की मांग की है।

महिला ने पत्र लिखकर किया पोस्ट

इस संबंध में, राजधानी भोपाल के बागमुगालिया क्षेत्र में रहने वाली नीलम तिवारी के पति उमाशंकर तिवारी सरकारी नौकरी करते हैं। जिसमें महिला ने मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड पर पत्र लिखकर वेतन वृद्धि की मांग करते हुए पोस्ट भी किया है। उन्होंने लिखा है प्यारे भैया- वेतन वृद्धि मांगी है, इसे लड़ाई न समझना। आगे कहा कि,प्यारे भैया सादर नमस्कार, आप जल्दी स्वस्थ हों, कोरोना की लड़ाई में आप सफल रहें।

महिला ने पत्र में किया इन बातों का जिक्र

इस संबंध में, महिला ने आगे कहा कि,आपके काल्पनिक वेतन वृद्धि से पेट नहीं भरता है और ना ही परिवार चलता है, महंगाई बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन के कारण सबकुछ बंद है, लेकिन मकान से लेकर गाड़ी, टीवी, फोन और अन्य किस्त तो भरना ही है। पेट के लिए रोज खाना भी चाहिए। साथ ही कहा आप हमारे भैया हैं, तो इस रक्षाबंधन पर हम बहनों को अपने जीजाजी की वेतन वृद्धि कर उपहार दे दें।

पूर्व सीएम नाथ ने अपने पत्र में किया था जिक्र

इस संबंध में, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज के नाम पत्र जारी करते हुए लिखा कि, मैं आपका ध्यान कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय की ओर दिलाना चाहता हूं। हाल ही में आपकी सरकार ने कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि न देने का फैसला किया है। प्रशासनिक भाषा में आपने उन्हें काल्पनिक वार्षिक वेतन वृद्धि दी है। इस संकट की घड़ी कर्मचारियों को न्याय देते हुए जल्द मांग पूरी करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT