मॉल के बेसमेंट में युवक ने लगाई फांसी
मॉल के बेसमेंट में युवक ने लगाई फांसी Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

Bhopal : मॉल के बेसमेंट में युवक ने लगाई फांसी, आत्महत्या से पहले लिखा सुसाइड नोट

Shahid Kamil

भोपाल, मध्यप्रदेश। मिसरोद स्थित मॉल के बेसमेंट में वाशिंग पाइंट का संचालन करने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने टेबिल के हार्डबोर्ड में सुसाइड नोट लिखा था। घटना शुक्रवार रात करीब 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है। सुसाइड नोट में उसने दुकान मालिक पर दुकान खाली कराने का आरोप लगाया है। उसने बोर्ड में साफ तौर पर लिखा है कि वाशिंग पाइंट का मालिक गुजवेंदर सिंह को मैंने 60 हजार रुपए दे दिए हैं। 40 हजार रुपए नहीं देने के कारण वह दुकान खाली करने की धमकी दे रहा है। वह कहता है कि रुपए नहीं दिए तो दुकान किसी ओर को किराये पर दे दूंगा। इसके अलावा मां और भाइयों से माफी भी मांगी है। पुलिस ने लाश बरामद कर पीएम के लिए भेज दी है। पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी निरंजन शर्मा ने बताया कि निहाल भूमरकर पिता स्वर्गीय शेषराव भूमरकर (24) गांव बगली, मिसरोद में रहता था। वह मिसरोद स्थित एक मॉल की बेसमेंट में वाशिंग पाइंट का संचालन करता था। वाशिंग पाइंट गुजवेंदर सिंह नामक व्यक्ति का है और निहाल ने उसे किराये पर ले रखा था। बदले में उसने गुजवेंदर सिंह को 60 हजार रुपए दिए थे। 40 हजार रुपए देने बाकि थे। उक्त रुपए के लिए गुजवेंदर उसे परेशान कर रहा था। इसके अलावा उसने एक अन्य व्यक्ति राम प्रकाश का नाम भी लिखा है। उसने लिखा है कि मुझे मरवाने वाले गुजवेंदर और राम प्रकाश हैं।

तीन भाइयों में था छोटा :

मूलत: मुलताई का रहने वाला निहाल गांव बगली में अपने दो भाई और मां के साथ रह रहा था। उसका बड़ा भाई कपिल भूमरकर, कटारा हिल्स में इलेक्ट्रिकल्स शॉप का संचालन करता है, जबकि सबसे बड़ा भाई मनोज भूमरकर दानिश नगर में दुकान का संचालन करता है। पुलिस को मृतक के पास से दो मोबाइल और आधार कार्ड मिला है।

पुलिस को घटनास्थल से एक टेबिल मिला है, जिसमें उसने मार्कर से सुसाइड नोट लिखा है। सुसाइड नोट में उसने मां और भाइयों से माफी मांगी है, जबकि दुकान संचालक के लिए गालियां भी लिखी हैं। उसने लिखा है कि मेरी जिंदगी तू ले गया। तुझे भगवान माफ नहीं करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT