भोपाल की घटना
भोपाल की घटना Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल की घटना: एक युवक ने राहगीर के हाथ में पर्स देकर लगाई तालाब में छलांग

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक तरफ जहां तेजी से हर दिन नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं वही इस माहौल में ही अप्रत्याशित घटनाएं और आत्महत्या की खबरें भी सामने आती जा रही हैं, इस बीच हाल ही में ही राजधानी के वीआईपी रोड से एक खबर सामने आईं जहां एक युवक ने बड़े तालाब में छलांग लगा दी है तभी तुरंत गोताखोर उसे पानी से बाहर निकालकर लाने में सफल हुए।

क्या है पूरी घटना

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के भोपाल के वीआईपी रोड से एक युवक ने राहगीर के हाथ में पर्स देते हुए बड़े तालाब में छलांग लगा दी। यह देखकर लोगों ने चिल्लाने, जहां घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल गोताखोरों की मदद से युवक को बाहर निकाला गया। बता दें कि गोताखोरों ने युवक को बचा लिया है, इस घटना के बाद पुलिस युवक को थाने ले गई, थाने पहुंचते ही युवक बोला- आइसक्रीम खा रहा था इस दौरान पैर फिसल गया।

आपको बताते चलें कि इस मामले में राहगीरों का कहना है कि वह खुद ही पानी में कूदा था। पुलिस ने बिना तफ्तीश के बाद युवक को परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में घटनास्थल को देखते हुए फिसलने की संभावना नहीं लग रही है। इस संबंध में पुलिस एक बार फिर युवक से बात करेंगे, ताकि घटना का सही-सही कारण सामने आ सके। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है, हादसा या सुसाइड की कोशिश की है ताकि मामला स्पष्ट हो सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT