शहडोल में दर्दनाक हादसा
शहडोल में दर्दनाक हादसा Social Media
मध्य प्रदेश

बड़ा हादसा- शहडोल में बारातियों से भरा वाहन पलटने से 5 लोगों की मौत

Priyanka Yadav

शहडोल, मध्यप्रदेश। एमपी में लगातार सड़क पर मौत का तांडव देखने को मिल रहा हैं। अब एमपी के शहडोल में दर्दनाक हादसा हो गया है। शहडोल में देर रात बारातियों से भरी पिकअप पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि हादसे में कई घायल हो गए।

ब्यौहारी थाना इलाके के टिहकी गांव के पास हुआ हादसा

ये हादसा ब्यौहारी थाना इलाके के टिहकी गांव के पास हुआ हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात पिकअप जयसिंहगर के डोहका गांव से देवलोंद जा रही थी। तभी ब्यौहारी थाना इलाके के टिहकी गांव के पास पिकअप पलट गई, बताया जा रहा है कि हादसे में पिकअप में सवार 4 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक बलवन्त, बुढमाल, रामबहोर, दीपक और मालिक सिंह सभी गोंड आदिवासी थे।

हादसे में 30 से ज्यादा घायल

इस हादसे में 30 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। इनमें 10 की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है। घायलों को ब्यौहारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही एडीजीपी डीसी सागर, कलेक्टर वन्दना वैद्य सहित एसपी एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे। वहीं ब्यौहारी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताया दुःख :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- शहडोल में बारातियों से भरा वाहन पलटने से कई अनमोल जिंदगियों के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। दिवंगतों को ईश्वर से अपने श्री चरणों में स्थान देने एवं परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

वीडी शर्मा ने किया ट्वीट :

वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- शहडोल जिले के ब्यौहारी में हुए सड़क हादसे में 5 लोगों के असामयिक निधन और कई लोगों के घायल होने का समाचार पीड़ादायक है। शोकमय परिजनों कोे प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति दें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT