सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे
सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे Ganesh Dunge
मध्य प्रदेश

बुरहानपुर: भ्रष्टाचार के कारण सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे, लोग परेशान

Author : Ganesh Dunge

राज एक्‍सप्रेस। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनार्तगत लगभग 5 वर्ष जिन सड़क मार्गो का निर्माण किया गया था उन सड़क मार्गो में से अधिकांश सड़क मार्ग बहुत ही बदतर स्थिती में पहुँच गए है। इन दिनों बरसात के मौसम में तो इन सड़कों पर आवागमन करना टेढी खीर साबित हो रहा है। जगह-जगह सड़क मार्गो पर बड़े-बड़े गढ्ढे उभर चुके है, बरसात होने पर इन गढ्ढ़ो में जल भराव की स्थिती निर्मित हो जाती है। ऐसे हालात में इन जर्जर सड़क मार्गो पर वाहन चलाना जान जोखिम में डालने के बराबर हो गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनार्तगत धुलकोट क्षेत्र में लगभग दर्जन भर सड़क मार्ग बनाए गए थे, जिनमें से अधिकांश सड़क मार्ग पूरी तरह से उखड़ चुके है। इन जर्जर सड़क मार्गो पर ग्रामीण क्षेत्र के वाहन चालक आए दिन असंतुलित होकर गिर रहे है और चोटो का शिकार हो रहे हे।

जर्जर सड़क मार्गो से ग्रामीणो को कब मिलेगी निजात :

धुलकोट क्षेत्र एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, यहां पर लगभग 16 ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत 26 ग्राम शामिल है। धुलकोट क्षेत्र में रोजाना इन जर्जर सड़क से बड़े-छोटे सैकड़ों वाहन गुजरते है, लेकिन यहां के क्षेत्र के सड़क मार्गो की स्थिती काफी दयनीय होने के कारण ग्रामीण वाहन चालकों को मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ता है। इन जर्जर सड़क मार्गो पर आये दिन वाहनों में टुट-फुट हो रही है, जिसका खामियाजा ग्रामीण वाहन चालकों को आर्थिक रूप से भी भुगतना पड़ रहा हे। जर्जर सड़क मार्गो पर क्षेत्रवासी सफर करते-करते अब थक चुके है। अब क्षेत्रवासीयों का ये कहना है कि, आखिर हम लोगों को इन जर्जर सड़क मार्गो से कब निजात मिलेगी, चारो तरफ सड़क मार्ग से गिट्टी उखड़ चुकी हैं, डामर गायब हो गया, सड़के किचड़ से सन गई है, ऐसे सड़क मार्गो पर आखिर कब तक वाहन चलायेंगे।

बदहाल सड़क मार्गो से आवागमन हो रहा है बाधित :

धुलकोट क्षेत्र में पूर्व बदहाल स्थिती में पहुॅंच गए है, संबंधित विभाग ने जब धुलकोट क्षेत्र में सड़क मार्गो का निर्माण करवाया था, लेकिन अब निर्माण समय को 5 वर्ष से भी ज्यादा समय हो गया है। सड़क मार्गो की स्थिती देख उनका रिपेयरिंग का कार्य भी नहीं हो सकता, सड़क मार्गो से साइड सोल्डर गायब, सड़क मार्गो के दोनोंं और साइड सोल्डर नहीं भरने से गहरे गढ्ढे हो गए, डामर मिट्टी में मिल गई, गिट्टी उखड़ चुकी हैं, मार्ग के बीचो-बीच गढ्ढो में इस समय बरसात के चलते जल भराव होने से कीचड़ पसर गया, सड़क मार्गो पर झाडीयां फैल चुकी है। अब क्षेत्र में सड़क मार्ग के इन हालातों पर ग्रामीण क्षेत्र के वाहन चालक किस प्रकार से आवागमन करेंगे।

सड़क मार्गो से आवागमन बाधित

जनप्रतिनिधी प्रशासनिक नहीं देंं रहे ध्यान :

सड़क मार्गो का ये हाल हैं और इस पर जनप्रतिनिधी एवं प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं देंं रहे है। धुलकोट से सुक्ता, बोरी से झिरपाजरिया, कमलखेडा से अम्बा, खातला से पुरा, अम्बा से परतकुंडीया बोरी से उतांबी धुलकोट से घौंड, बोरी से सराय, धुलकोट से हरदा, खातला से बदनापुर, सुक्ता से इटारिया, बोरी से रोहणी, इन सड़क मार्गो की हालत काफी जर्जर हो चुकी हैंं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT