मुंगावली से भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह का धमकी भरा वीडिया वायरल
मुंगावली से भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह का धमकी भरा वीडिया वायरल Social Media
मध्य प्रदेश

मुंगावली से भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह का धमकी भरा वीडियो वायरल

Author : राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री और मुंगावली से भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव ने उपचुनाव में प्रचार के दौरान अपना आपा खो दिया। उन पर सिख समाज के लोगों को अपशब्द कहने का आरोप है। इस दौरान वह भीड़ के बीच में फंस गए। मंत्री के साथी उन्हें बचाकर ले जाते नजर आए। मंत्री ने सहयोग नहीं करने पर पुराने सहयोगियों पर नाराजगी भी जताई और कहा कि तुम लोग ठीक नहीं कर रहे हो। चुनाव के बाद देख लेंगे। इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया है।

घटना मुंगावली विधानसभा के ग्राम हाजूखेड़ी की है। ईसागढ़ निवासी और कांग्रेस कार्यकर्ता भगवान सिंह ने स्थानीय थाने में शिकायत की। आरोप लगाए कि सिख समाज के साथ बदसलूकी करने और मुझे जान से मरने की धमकी दी गई है। वह शनिवार सुबह 11 बजे वह अपने समाज के साथियों समेत गुरुद्वारा हाजूखेड़ी में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था। यहां पहले से मौजूद मंत्री बृजेंद्र सिंह ने मुझसे कहा कि तुम और तुम्हारे समाज के साथी चुनाव में मेरा विरोध कर रहे हो। यह ठीक नहीं है। इस पर भगवान सिंह ने कहा कि मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं। पहले भी मैंने कांग्रेस प्रत्याशी रहते आपके लिए काम किया था। अब जब आप कांग्रेस में नहीं हैं तो मैं कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के लिए काम कर रहा हूं, जो मेरा कर्तव्य है। इसी बात पर बृजेंद्र भड़क गए और बोले- मैं कोई ऐसा-वैसा (अपशब्द कहे) नहीं हूं। मैं अमरोहा का यादव हूं। तुम्हें और तुम्हारे सभी समाज के लोगों को चुनाव के बाद ठिकाने लगा दूंगा। जान से मरवा दूंगा।

मुझ पर हमला होता है तो मंत्री जिम्मेदार : भगवान सिंह

भगवान सिंह ने कहा कि मंत्री की धमकी से हमारे समाज में भय का माहौल है। अगर चुनाव के दौरान या बाद में मुझ पर या समाज के लोगों पर कोई घटना अथवा जानलेवा हमला होता है तो उसके जिम्मेदार बृजेंद्र ही होंगे। इधर, कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि यह शर्मनाक बात है। यह बात सिख समाज के प्रति उनकी (बृजेंद्र) मानसिकता बताती है। भाजपा को इसके लिए समाज से माफी मांगनी होगी।

बृजेंद्र सिंह की सफाई :

बृजेंद्र सिंह ने इस मामले में कहा कि हाजूखेड़ी में सिख समाज द्वारा मुझे आमंत्रित किया गया था। हम सब लोगों की बातचीत चल रही थी तभी कांग्रेस को सपोर्ट करने वाले कुछ सिख लोग आ गए। वह मेरे साथ मौजूद सिख भाइयों को धमकाने लगा। मैंने विरोध किया तो उन लोगों ने मेरे साथ गालीगलौच करते हुए वीडियो एडिट कर डाल दी। अगर मैं गलत होता तो 100 से अधिक सिख समाज के लोग मेरे सपोर्ट में आकर अपने ही समाज के लोगों का विरोध नहीं करते।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT